जियो फोन यूजर्स के लिए लॉन्च हुए प्लान्स, 504GB तक डाटा के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं
त्योहारी सीजन में अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने तीन नए प्लान्स लॉन्च किए हैं। ये प्लान्स जियो फोन यूजर्स के लिए हैं। ये सभी ज्यादा दिनों की वैलेडिटी के साथ आए हैं। कंपनी ने यूजर्स के लिए ऑल इन वन प्रीपेड एनुअल प्लान्स लॉन्च किए हैं। इसमें डाटा के साथ-साथ अन्य कई सुविधाएं भी मिल रही हैं। आइए, प्लान्स के बारे में विस्तार से जानें।
ये तीन नए प्लान्स किए लॉन्च
ये तीनों प्लान्स 1,001 रुपये, 1,301 रुपये और 1,501 रुपये के हैं। ये उन लोगों के लिए अच्छे हैं, जो हर महीने रिचार्ज कराने के झंझट से बचना चाहते हैं। इसके 1,001 रुपये के प्लान में कुल 49GB डाटा और रोजाना 150MB डाटा दिया जा रहा है। प्लान में अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 12,000 मिनट्स दिए जा रहे हैं। 336 दिन की वैलेडिटी वाले इस प्लान में 100 फ्री SMS और जियो ऐप फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
दूसरे प्लान में मिल रहा 164GB डाटा
जियो फोन यूजर को 1,301 रुपये के प्लान में रोजाना 500MB डाटा और कुल 164GB डाटा दिया जा रहा है। वहीं 1,001 रुपये के प्लान की तरह इसमें भी अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 12,000 मिनट्स, रोजाना 100 फ्री SMS के साथ-साथ जियो ऐप का फ्री में सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस प्लान की वैलेडिटी भी 336 दिनों के लिए है।
तीसरे प्लान में मिल रहा 504GB डाटा
कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए तीसरे 1,501 रुपये के नए प्लान में अन्य प्लान्स की तरह ही रोजाना 100 फ्री SMS की सुविधा, अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 12,000 मिनट्स के साथ जियो ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इसमें यूजर्स को कुल 504GB डाटा दिया जा रहा है। इसमें से रोजाना उन्हें 1.5GB डाटा मिलेगा। बता दें कि इसकी वैलेडिटी भी 336 दिनों के लिए है।
ये चार प्लान भी ऑफर करती है जियो
अभी तक कंपनी केवल 28 दिनों की वैलेडिटी वाले 75 रुपये से 185 रुपये तक के चार प्लान्स ऑफर करती थी। 75 रुपये के प्लान में जियो से जियो फ्री कॉलिंग की सुविधा, 500 ऑफ नेट मिनट्स, रोजाना 100 फ्री SMS और 3GB डाटा मिलता है। 125 रुपये में 14GB डाटा, 155 रुपये में 28GB डाटा और 185 रुपये में 56GB डाटा के साथ-साथ अन्य सुविधा 75 रुपये वाले प्लान जैसी मिलती हैं। ये सभी प्लान्स अभी भी जारी हैं।