जियो ने लॉन्च किए तीन नए प्रीपेड प्लान, डिज्नी+हॉटस्टार का मिलेगा फायदा
रिलायंस जियो ने भारत में अपने तीन नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं, जो डिज्नी+हॉटस्टार के साथ आते हैं। इनकी कीमत 333 रुपये, 583 रुपये और 783 रुपये है। तीनों ही प्लान में 1.5GB डेली हाई-स्पीड डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सपोर्ट मिलता है। तीन नए प्लान के अलावा जिओ ने 151 रुपये का डेटा ऐड-ऑन पैक भी लॉन्च किया है, जो 8GB हाई-स्पीड डेटा एक्सेस देता है। आइए जियो प्लान्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
जानें 333 रुपये के प्रीपेड प्लान में है क्या
जियो के 333 रुपये मे आने वाला प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है, जिसमें रोज के लिए लिए 1.5GB डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा होती है। इसके अलावा इस प्रीपेड प्लान में रोज के 100 SMS, जियो ऐप्स के लिए सब्सक्रिप्शन और डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल कनेक्शन देता है। बता दें कि नेट की लिमिट खत्म होने के बाद नेटवर्क की स्पीड घटकर 64kbps हो जाती है।
583 रुपये के प्रीपेड प्लान की क्या है सुविधा?
जियो के 583 रुपये में आने वाला प्रीपेड प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ आता है, जिसमें रोज के लिए लिए 1.5GB डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा होती है। इसके अलावा इस प्रीपेड प्लान में रोज के 100 SMS, जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन और डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल कनेक्शन देता है। इस प्लान में भी नेट की लिमिट खत्म होने के बाद नेटवर्क की स्पीड घटकर 64kbps हो जाती है।
783 रुपये के प्रीपेड प्लान की सुविधा
जियो के 783 रुपये में आने वाला प्रीपेड प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है, जिसमें रोज के लिए लिए 1.5GB डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयल कॉल की सुविधा होती है। इसके अलावा इस प्रीपेड प्लान में रोज के 100 SMS, जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन और डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल कनेक्शन देता है। रिलांयस जियो 151 रुपये के ऐड ऑन प्लान में 8GB डाटा और तीन महीने का डिज्नी+हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलता है।
डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल सेवा के लिए रिचार्ज जरूरी
इन प्रीपेड योजनाओं की वैधता 90 दिनों से कम है, इसलिए यूजर्स को तीन महीने के लिए डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल का लाभ लेने के लिए किसी एक प्लान पर बने रहना होगा। डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल के सब्सक्रिप्शन के लिए जियो मोबाइल नंबर के साथ लॉग इन करना पड़ेगा। तीनों नए जियो रिचार्ज प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड और जियो ऐप्स के लिए मुफ्त एक्सेस भी मिलता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
रिलायंस जियो पहली ऐसी भारतीय टेलिकॉम कंपनी है, जो ई-KYC का विकल्प अपने सब्सक्राइबर्स के लिए लेकर आई। यानी कि कंपनी का सिम खरीदने के बाद ग्राहकों को उसके ऐक्टिवेट होने का इंतजार नहीं करना पड़ता और चंद मिनटों में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन हो जाता है।