जियो सिनेमा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान की हुई घोषणा, 29 रुपये है शुरुआती कीमत
क्या है खबर?
वायकॉम18 के स्वामित्व वाली OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा ने अपनी नई सब्सक्रिप्शन सेवा जियो सिनेमा प्रीमियम को लॉन्च कर दिया है।
नए प्लान के साथ स्मार्ट टीवी सहित किसी भी डिवाइस पर कई तरह की एक्सक्लूसिव सीरीज, फिल्में, हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर, बच्चों के शो और टीवी मनोरंजन का आनंद ले सकते हैं।
जियो सिनेमा प्रीमियम प्लान की शुरुआती कीमत 29 रुपये प्रति महीने निर्धारित की गई है, जिसमें विज्ञापन-मुक्त, 4K क्वालिटी और ऑफलाइन व्यूइंग की सुविधा मिलती है।
प्लान
कंपनी ने फैमिली प्लान भी किया पेश
जियो सिनेमा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का कंपनी ने एक फैमिली प्लान भी पेश किया है, जिसकी कीमत 89 रुपये प्रति महीने है।
इस प्रीमियम प्लान के तहत यूजर्स एक अकाउंट का एक ही समय में 4 डिवाइस पर उपयोग कर सकते हैं।
मौजूदा जियो सिनेमा प्रीमियम सदस्य बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपने आप 'फैमिली' प्लान में अपग्रेड हो जाएंगे।
जियो सिनेमा यूजर्स बिना किसी भुगतान के IPL 2024 का आनंद लेते रहेंगे।
फीचर
प्रीमियम यूजर्स को क्या कुछ मिलेगा?
जियो सिनेमा प्रीमियम के सदस्यों को कलर्स, निकलोडियन और अन्य वायकॉम18 नेटवर्क चैनलों की सामग्री तक जल्दी पहुंच मिलेगी, जिसमें टीवी पर प्रसारित होने से पहले धारावाहिक भी शामिल हैं।
जियो सिनेमा अपने पैरेंटल कंट्रोल फीचर के साथ बच्चों के लिए सुरक्षित देखने का माहौल सुनिश्चित करता है। कंपनी भविष्य में अपने यूजर्स के लिए वार्षिक प्लान की भी घोषणा कर सकती है।