जियो एयरफाइबर इसी हफ्ते होगा लॉन्च, फाइबर से अधिक मिलेगी स्पीड
टेलीकॉम दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो इस हफ्ते 19 सितंबर को अपने जियो एयरफाइबर को लॉन्च करेगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी में इस बात की घोषणा कंपनी की 46वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान की थी। जियो एयरफाइबर घरों और कार्यालयों के लिए डिजाइन की गई एक पोर्टेबल वायरलेस इंटरनेट सेवा है और यह जियो फाइबर से भी तेज स्पीड प्रदान करेगी, जिससे यूजर्स बिना किसी बाधा के इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे।
जियो एयरफाइबर से कितनी मिलेगी स्पीड?
जियो एयरफाइबर के साथ 1.5Gbps तक की इंटरनेट स्पीड मिल सकती है, जो जियो फाइबर की 1Gbps स्पीड की तुलना में अधिक है। हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि जियो एयरफाइबर की स्पीड टावर की निकटता के आधार पर भिन्न हो सकती है। हर जगह तकनीक ढांचा ना रहने के वजह से जियो फाइबर पूरे देश में उपलब्ध नहीं है, लेकिन जियो एयरफाइबर की वायरलेस तकनीक इसे सीमित बुनियादी ढांचे के साथ व्यापक कवरेज प्रदान करने की अनुमति देगी।
जियो एयरफाइबर की कीमत
जियो एयरफाइबर लागत के मामले में यह किसी ब्रॉडबैंड कनेक्शन से थोड़ा महंगा हो सकता है, क्योंकि इसमें एक पोर्टेबल डिवाइस यूनिट शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार, जियो एयरफाइबर की कीमत लगभग 6,000 रुपये होगी। जियो एक नॉन मूवेबल यानी एयरफाइबर फिक्स्ड लॉन्च करेगी और इसका एक मूवेबल वेरिएंट भी होगा, जिसे स्मार्टफोन की तरह कहीं भी ले जाया जा सकेगा। इसमें 5G सिम कार्ड लगाया जा सकता है और यह सेट टॉप बॉक्स को भी सपोर्ट करेगा।