Page Loader
भारत में लॉन्च हुआ आईटेल का नया स्मार्टफोन A47, कीमत है 5,500 रुपये से भी कम

भारत में लॉन्च हुआ आईटेल का नया स्मार्टफोन A47, कीमत है 5,500 रुपये से भी कम

Feb 01, 2021
07:30 pm

क्या है खबर?

भारत में आईटेल ने एक और किफायती स्मार्टफोन A47 लॉन्च कर दिया है। इसकी बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से होगी। कंपनी ने इसे बेहद ही कम दाम में देश में उतारा है। इसकी कीमत 5,500 रुपये से भी कम है। कीमत के अनुसार इस स्मार्टफोन में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। आईटेल A47 में दमदार प्रोसेसर के साथ-साथ अच्छा कैमरा सेटअप दिया गया है। इसे खरीदने से पहले इसके बारे में नीचे से पढ़ लें।

जानकारी

स्मार्टफोन में 5.5 इंच की दी गई डिस्प्ले

आईटेल के इस बजट रेंज स्मार्टफोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसे दो रंगों में लॉन्च किया है और इसकी बॉडी प्लास्टिक की है। इसके साथ ही यह नया किफायती स्मार्टफोन बेजल लेस डिस्प्ले से लैस है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईटेल A47 में 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 720X1520 पिक्सल वाली 5.5 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है।

कैमरा

कैसा है कैमरा सेटअप?

आईटेल A47 स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके फ्रंट में एक और दो रियर कैमरे दिए गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इसमें 5MP का प्राइमरी सेंसर के साथ दूसरा सेंसर भी लगा है। वहीं, इसके रियर में LED फ्लैश भी लगाया गया है। इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 5MP का सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फीचर्स

स्मार्टफोन में दी गई दमदार बैटरी

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पर आधारित Go एडिशन पर चलता है। इसके साथ ही इसमें 2GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 32GB का इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है, जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 3,020mAh की लिथियम आयन नॉन रिमूवेबल बैटरी लगी हुई है। इसमें 1.4GHz का अननोन क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए मिल रहे ये ऑप्सन्स

आईटेल के इस बजट रेंज स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ एक्सेलेरोमीटर सेंसर भी दिया गया है। वहीं, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने अपने इस किफायती स्मार्टफोन A47 में 4G सपोर्ट के साथ ड्यूल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ और वाई-फाई 802.11 दिया है। इसके साथ ही A47 स्मार्टफोन में USB चार्जिंग, माइक्रो USB 2.0, 4G/3G/2G सपोर्ट, 3.5mm का ऑडियो जैक के साथ-साथ A-GPS जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं।

जानकारी

क्या है कीमत?

कीमत की बात करें तो इस किफायती स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 5,499 रुपये में उतारा गया है। जानकारी के लिए बता दें कि इसकी बिक्री अमेजन पर 5 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी।