Page Loader
ISRO ने साझा की गगनयान अंतरिक्ष यान की पहली तस्वीर, जल्द शुरू होंगे टेस्ट
ISRO गगनयान मिशन के लिए जल्द फ्लाइट टेस्ट शुरू करेगा (तस्वीर: ISRO)

ISRO ने साझा की गगनयान अंतरिक्ष यान की पहली तस्वीर, जल्द शुरू होंगे टेस्ट

Oct 07, 2023
03:30 pm

क्या है खबर?

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आज (7 अक्टूबर) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गगनयान अंतरिक्ष यान की तस्वीरें साझा की है, जो दिसंबर, 2024 में मनुष्यों को अंतरिक्ष में ले जाने के लिए तैयार है। ISRO ने अपने एक्स पोस्ट में कहा, 'ISRO गगनयान मिशन के लिए मानवरहित फ्लाइट टेस्ट शुरू करेगा। फ्लाइट टेस्ट व्हीकल एबॉर्ट मिशन-1 (TV-D1) की तैयारी चल रही है, जो क्रू एस्केप सिस्टम के प्रदर्शन को प्रदर्शित करता है।'

मिशन

2 से 3 यात्रियों को अंतरिक्ष में ले जाएगा ISRO

गगनयान मिशन के तहत ISRO करीब 3 दिनों के लिए 2 से 3 सदस्यों के एक दल को पृथ्वी के चारों ओर लगभग 400 किलोमीटर की गोलाकार कक्षा में ले जाएगा और भारतीय समुद्री जल में किसी चुने हुए स्थान पर उन्हें उतारकर पृथ्वी पर सुरक्षित वापस ले आएगा। ISRO ने कहा है कि आगामी फ्लाइट टेस्ट मानवरहित मिशनों के लिए मंच तैयार करेगी और इससे भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों के साथ पहला गगनयान मिशन शुरू होगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें