ISRO ने लॉन्च किया PSLV-C56 मिशन, एक साथ अंतरिक्ष में भेजे गए 7 सैटेलाइट्स
क्या है खबर?
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आज सुबह 06:30 बजे PSLV-C56 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया।
इस मिशन को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से ध्रुवीय सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) से लॉन्च किया गया है।
यह ISRO का 431वां विदेशी सैटेलाइट लॉन्च और सिंगापुर सरकार के लिए चौथा समर्पित PSLV मिशन था।
इस रॉकेट को 7 विदेशी सैटेलाइट्स के साथ अंतरिक्ष में भेजा गया है, जिसमें सबसे प्रमुख DS-SAR सैटेलाइट है।
वजन
360 किलोमीटर वजनी है DS-SAR सैटेलाइट
DS-SAR सैटेलाइट को सिंगापुर की रक्षा विज्ञान और प्रौद्योगिकी एजेंसी और कंपनी ST इंजीनियरिंग ने मिलकर विकसित किया है।
इस सैटेलाइट का वजन 360 किलोग्राम है और इसे रडार प्रकाश में पृथ्वी की तस्वीर लेने के लिए डिजाइन किया गया है।
यह सैटेलाइट सिंगापुर की विभिन्न सरकारी एजेंसियों और ST इंजीनियरिंग के वाणिज्यिक ग्राहकों की इमेजरी आवश्यकताओं को पूरा करेगा।
DS-SAR सैटेलाइट के अलावा, भेजे गए सैटेलाइट्स में वेलॉक्स-AM, स्कूब-II, NuLIoN, ORB-12 स्ट्राइडर और गैलासिया-2 भी शामिल हैं।