
iQoo नियो 7 प्रो 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
क्या है खबर?
iQoo नियो 7 प्रो 5G को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है।
स्मार्टफोन की बिक्री कंपनी की ऑनलाइन स्टोर, अमेजन इंडिया और रिटेल आउटलेट्स पर 15 जुलाई से शुरू होगी।
भारत में iQoo के इस स्मार्टफोन की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 34,999 रुपये है, जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये तय की गई है।
आप स्मार्टफोन को डार्क स्टॉर्म और फियरलेस फ्लेम कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
फीचर्स
iQoo नियो 7 प्रो 5G के फीचर्स
iQoo नियो 7 प्रो 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,080x2,400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले है।
स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से लैस है, जिसे LPDDR5 रैम के साथ जोड़ा गया है।
सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है। यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें 50MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा है।
इसमें 120W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।