फोटो और वीडियो से भरी हुई है आईफोन स्टोरेज? ऐसे करें हमेशा के लिए डिलीट
क्या है खबर?
आईफोन या आईपैड में स्टोरेज को हमेशा अपने उपयोग के अनुसार खाली रख पाना काफी मुश्किल काम है।
अच्छा कैमरा होने के कारण फोटो और वीडियो की अधिकता से आईफोन स्टोरेज हमेशा भरी होती है।
हालांकि, आप डिवाइस के स्टोरेज को खाली रखने के लिए एक आसान प्रक्रिया के तहत फोटो और वीडियो को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं।
आप पसंदीदा फोटो को आईक्लाउड पर अपलोड कर भी स्टोरेज खाली रख सकते हैं।
तरीका
एक साथ कई फोटो और वीडियो को कैसे करें डिलीट?
आईफोन में किसी एक फोटो को डिलीट करने के लिए 'लाइब्रेरी' टैब से 'ऑल फोटोज' में जाएं और उस फोटो और वीडियो को सेलेक्ट करें, जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं।
इसके बाद 'ट्रैश' आइकन पर क्लिक करके 'कंफर्म डिलीट' पर टैप करें।
एक साथ कई फोटो या वीडियो को डिलीट करने के लिए 'लाइब्रेरी' से 'ऑल फोटोज' में जाएं और सिलेक्ट पर क्लिक करके उन फोटो और वीडियो को चुनते जाएं, जिन्हें आप डिलीट करना चाहते हैं।
तरीका
हमेशा के लिए कैसे डिलीट करें फोटो और वीडियो?
लाइब्रेरी से डिलीट किए गए फोटो या वीडियो को हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए फोटोज को ओपन करें और 'एल्बम' टैब पर टैप करें।
इसके बाद 'रिसेंटली डिलीटेड एल्बम' पर जाएं। iOS 16 और बाद के वर्जन में टच या फेस ID के जरिए इसे अनलॉक करना पड़ेगा।
अब उसे फोटो और वीडियो को चुनें, जिसे आप हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं।
आप सेलेक्ट ऑल चुनकर सभी को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं।