
आईफोन 16 में मिलेगी ज्यादा रैम और तेज वाई-फाई, ये जानकारियां आईं सामने
क्या है खबर?
टेक दिग्गज ऐपल हर साल की तरह इस साल भी नई आईफोन सीरीज लॉन्च करेगी।
इस बार आईफोन 16 सीरीज लॉन्च होगी और पिछले काफी समय से इससे जुड़ी जानकारियां सामने आ रही हैं। अब ताजा लीक्स में पता चला है कि आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में A18 प्रोसेसर मिलेगा। यह पहली बार होगा, जब बेस मॉडल पर यूजर्स को इतना दमदार प्रोसेसर दिया जाएगा।
इसके अलावा इनमे मौजूदा मॉडल की 6GB रैम की जगह 8GB रैम मिलेगी।
आईफोन 16 सीरीज
प्रो मॉडल्स के बारे में क्या जानकारी आई है?
एनालिस्ट जेफ पू के अनुसार, 16 सीरीज के प्रो मॉडल्स में A18 प्रो चिप मिलेगी। इसके अलावा इनमें क्वालकॉम का X75 मॉडेम होगा। यानी इन फोन में अब तक की सबसे बेहतरीन 5G कनेक्टिविटी मिलेगी।
आईफोन 16 और 16 प्लस में X70 मॉडेम मिलेगा, जो अभी पूरी आईफोन 15 सीरीज में मिलता है। आईफोन 14 में कंपनी ने X65 मॉडेम दिया है, जिसकी तुलना में X70 बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करता है।
कैमरा
ऐसा होगा कैमरा सेटअप
जेफ पू ने बताया कि आईफोन 16 प्रो में अपग्रेडेड अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा, जिसका रेजॉल्यूशन 12MP से बढ़ाकर 48MP किया गया है। कुछ अन्य लीकर्स ने भी यह बात बताई है। ऐसे भी कयास हैं कि इसमें स्पेटियल वीडियो रिकॉर्डिंग भी मिल सकती है।
नई सीरीज के बेस मॉडल में वाई-फाई 6E मिलने की उम्मीद है, जो अभी तक केवल आईफोन 15 के प्रो मॉडल में मिलती है। इससे वाई-फाई कनेक्टिविटी बेहतर और तेज होती है।