Page Loader
आईफोन 15 की कथित कीमत हुई ऑनलाइन लीक, जानें फीचर्स
आईफोन 15 सीरीज के हैंडसेट A17 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित हो सकते हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

आईफोन 15 की कथित कीमत हुई ऑनलाइन लीक, जानें फीचर्स

Jan 17, 2023
10:44 pm

क्या है खबर?

आईफोन 15 की कथित कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। फोर्ब्स के मुताबिक, ऐपल आईफोन 15 प्रो मॉडल की कीमत वैनिला मॉडल की तुलना में लगभग 24,000 रुपये अधिक हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 15 की कीमत लगभग 65,000 रुपये हो सकती है, जबकि आईफोन 15 प्लस की कीमत लगभग 73,000 रुपये हो सकती है। इसी तरह, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 अल्ट्रा की कीमत क्रमशः लगभग 89,000 रुपये और 97,000 रुपये से शुरू हो सकती है।

फीचर्स

आईफोन 15 के संभावित फीचर्स

आईफोन 15 सीरीज के हैंडसेट टाइटेनियम फ्रेम में नए डिजाइन के साथ लॉन्च हो सकते हैं। आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस हैंडसेट में 48MP क्वाड-पिक्सेल का मुख्य कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, आईफोन 15 अल्ट्रा में एक पेरिस्कोप कैमरा भी दिया जा सकता है। आईफोन 15 सीरीज के सभी मॉडल ऐपल के A17 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित हो सकते हैं। आईफोन 15 सीरीज के हैंडसेट कनेक्टिविटी के लिए टाइप-सी पोर्ट सपोर्ट कर सकते हैं।