आईपैड (10वीं जनरेशन) और सैमसंग टैब S8 में कौनसा है बेहतर?
ऐपल का आईपैड (10वीं जनरेशन) अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें नया लुक, बड़ी स्क्रीन, अपग्रेडेड रियर कैमरा और बेहतर प्रोसेसर दिया गया है। दूसरी तरफ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पहले से सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 उपलब्ध है, जो मिड बजट सेंगमेंट में आईपैड (10वीं जनरेशन) को टक्कर देता है। अगर आप इन दोनों में किसी एक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां पर की गई तुलना आपके काम आ सकती है।
एल्युमिनियम युक्त है आईपैड (10वीं जनरेशन) का बैक पैनल
आईपैड (10वीं जनरेशन) में सिमेट्री बेजेल्स, घुमावदार कोने, एक टच आईडी सेंसर, एल्यूमीनियम फ्रेम और बैक पैनल के साथ एक आयताकार डिस्प्ले है। आगे की तरफ, इसमें लैंडस्केप-ओरिएंटेड सेल्फी कैमरा और स्क्रैच-रेसिस्टेंट ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है। गैलेक्सी टैब S8 में स्लिम बेजेल्स के साथ एक समान आयताकार डिस्प्ले है, जिसके टॉप में फ्रंट कैमरा, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है।
120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट की है गैलेक्सी टैब S8 की डिस्प्ले
आईपैड (10वीं जनरेशन) में 10.9 इंच की QHD+ (1640x2360 पिक्सल) लिक्विड रेटिना IPS LCD डिस्प्ले है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट, 500 निट्स पीक ब्राइटनेस, लगभग 264ppi पिक्सेल डेंसिटी और 80.5 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 में 11.0 इंच की QHD+ (1600x2560 पिक्सल) TFT LCD डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 480 निट्स की पीक ब्राइटनेस, लगभग 274ppi पिक्सेल डेंसिटी और 83.6 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो है।
टैब S8 में है पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप
आईपैड (10वीं जनरेशन) में पीछे की तरफ एक फ्लैश के साथ (f/1.8) 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें (f/2.4) 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। गैलेक्सी टैब S8 में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप है, जिसमें (f/2.0) 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और (f/2.2) छह मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस LED फ्लैश के साथ है। फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का (f/2.4) 120-डिग्री अल्ट्रा-वाइड सेंसर है।
आईपैड (10वीं जनरेशन) में है 256GB की इंटरनल स्टोरेज
ऐपल का आईपैड (10वीं जनरेशन) A14 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित है, जो 4GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज से जुड़ा है। इसमें 28.6Wh बैटरी दी गई है, जिसे यह 20W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 में स्नेपड्रैगन 8 Gen 1 SoC है, जो 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से जुड़ा है। इसमें 8,000mAh की बैटरी है, जो 45W फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
आईपैड (10वीं जनरेशन) और गैलेक्सी टैब S8 की कीमत
आईपैड (10वीं जनरेशन) ब्लू, पिंक, सिल्वर और येलो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके वाई-फाई मॉडल की शुरूआती कीमत 44,900 रुपये और इसके वाई-फाई+सेलुलर (4GB+64GB) मॉडल की कीमत 59,900 रुपये है। गैलेक्सी टैब S8 ग्रेफाइट, सिल्वर और पिंक गोल्ड कलर में उपलब्ध है। भारत में इसके वाई-फाई मॉडल की कीमत 50,999 रुपये है। वहीं, वाई-फाई+सेल्युलर (8GB+128GB) मॉडल की कीमत 65,999 रुपये है।
आईपैड (10वीं जेनरेशन) से बेहतर है सैमसंग टैब S8
अगर आपको ऐपल के प्रोडक्ट्स ही पसंद हैं तो आईपैड (10वीं जनरेशन) एक बेहतर विकल्प है, लेकिन स्पेसिफिकेशंस की लिस्ट को देखें तो आपको सैमसंग के गैलेक्सी टैब S8 के साथ बेहतर डील मिल रही है। लगभग 6,000 रुपये के अंतर के साथ आपको एक हाई रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले, बेहतर रियर कैमरा सेटअप, अधिक रैम और स्टोरेज, शक्तिशाली प्रोसेसर और तेज चार्जिंग का सपोर्ट मिल रहा है।