इंस्टाग्राम यूजर्स और आसानी से देख सकेंगे सेव की हुई पोस्ट, कंपनी पेश करेगी नया टैब
इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए नए सेव्ड टैब पर काम कर रही है। टिपस्टर एलेसेंड्रो पलाजी के अनुसार, इस नए टैब के आने से यूजर्स किसी भी सेव की हुई पोस्ट को आसानी से देख सकेंगे। नया टैब प्रोफाइल स्क्रीन पर पोस्ट, रील और कम्युनिटी जैसे टैब के साथ दिखाई देगा। वर्तमान में सेव की हुई पोस्ट को देखने के लिए यूजर्स को अपने प्रोफाइल स्क्रीन पर ऊपरी दाएं कोने में मौजूद मेनू बटन पर क्लिक करना पड़ता है।
स्टोरी एडिटर के लिए नए AI टूल पर काम कर रही इंस्टाग्राम
सेव्ड पोस्ट टैब के साथ-साथ इंस्टाग्राम एक नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल पर भी काम कर रही है, जिसकी मदद से यूजर्स किसी स्टोरी को लगाते समय अपने फोटो या वीडियो से अनचाहे ऑब्जेक्ट को हटा सकेंगे। आगामी AI टूल स्टोरी एडिटर टूल बार में ब्रश आइकन के रूप में दिखाई देगा। इन दोनों फीचर पर इंस्टाग्राम फिलहाल काम कर रही है और भविष्य के अपडेट में अपने सभी यूजर्स के लिए इसे रोल आउट करेगी।