Page Loader
इंस्टाग्राम नए फीचर पर कर रही काम, यूजर्स दोस्तों को भेज सकेंगे ऑडियो नोट्स 
यूजर्स 60 सेकंड तक ऑडियो नोट रिकॉर्ड कर सकेंगे (तस्वीर: अनस्प्लैश)

इंस्टाग्राम नए फीचर पर कर रही काम, यूजर्स दोस्तों को भेज सकेंगे ऑडियो नोट्स 

Jun 21, 2023
10:11 am

क्या है खबर?

इंस्टाग्राम इन दिनों अपने यूजर्स के लिए ऑडियो नोट्स नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है। टिपस्टार एलेसेंड्रो पलाजी के अनुसार, इंस्टाग्राम के इस नए फीचर के साथ यूजर्स प्लेटफार्म पर ऑडियो नोट्स रिकॉर्ड कर सकेंगे और उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे। टिप्स्टर ने आगामी फीचर को लेकर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिससे पता चलता है कि इस फीचर के तहत यूजर्स ऑडियो नोट्स को स्टेटस के रूप में भी शेयर कर सकेंगे।

नया बटन

ऑडियो नोट्स के लिए मिलेगा नया बटन

ऑडियो नोट्स को रिकॉर्ड करने के लिए कंपनी एक नया बटन दे सकती है, जिसको दबाकर यूजर्स 60 सेकंड तक का कोई ऑडियो नोट रिकॉर्ड कर सकेंगे और उसे शेयर कर सकेंगे। रिकॉर्डिंग के बाद यह ऑडियो नोट अकाउंट में सेव हो जाएगा और अगर इसे शेयर नहीं करना है, तो यूजर्स को डिलीट का भी विकल्प मिलेगा। फिलहाल इस बात की जानकारी उपलब्ध नहीं है कि मेटा स्वामित्व वाली कंपनी इस फीचर को कब तक रोल आउट करेगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिये ट्वीट