Page Loader
इंस्टाग्राम में अगले साल आएगा AI वीडियो एडिटिंग फीचर, ऐसे होगा उपयोगी
इंस्टाग्राम में अगले साल आएगा AI वीडियो एडिटिंग फीचर (तस्वीर: अनस्प्लैश)

इंस्टाग्राम में अगले साल आएगा AI वीडियो एडिटिंग फीचर, ऐसे होगा उपयोगी

Dec 20, 2024
12:21 pm

क्या है खबर?

इंस्टाग्राम ने एक नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वीडियो एडिटिंग टूल का टीजर जारी किया है, जिसे 2025 में यूजर्स के लिए लॉन्च किया आएगा। इस टूल से क्रिएटर्स को बिना किसी एडिटिंग स्किल केवल साधारण टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के जरिए वीडियो के सभी पहलुओं को बदलने की सुविधा मिलेगी। यह टूल मेटा के मूवी जेन AI मॉडल द्वारा संचालित होगा। इंस्टाग्राम प्रमुख एडम मोसेरी ने इसे लेकर उत्साह व्यक्त किया है और यह अगले साल यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

खासियत

बैकग्राउंड बदल सकेंगे यूजर्स

इंस्टाग्राम का नया AI वीडियो एडिटिंग टूल मेटा के मूवी जेन मॉडल से चलने वाला है, जो यूजर्स को वीडियो के हर पहलू को आसानी से बदलने की सुविधा देगा। टीजर में दिखाया गया कि यह टूल कपड़े और बैकग्राउंड बदलने से लेकर नाटकीय परिवर्तन जैसे किसी को कठपुतली में बदलने तक कर सकता है। हालांकि, यह कितना प्रभावी होगा यह केवल समय ही बताएगा, क्योंकि पिछले AI टूल्स ने उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा नहीं उतर पाया।

वीडियो एडिटिंग

वीडियो एडिटिंग होगी आसान 

इंस्टाग्राम का नया AI वीडियो एडिटिंग टूल 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है, जो एडोब के फायरफ्लाई जैसे प्रतिस्पर्धियों से सीधा मुकाबला करेगा। एडोब पहले से ही प्रीमियर प्रो में बीटा टेक्स्ट-टू-वीडियो एडिटिंग के साथ सामने है, इंस्टाग्राम का यह टूल वीडियो एडिटिंग को एक नए स्तर पर ले जाएगा। इसका उद्देश्य क्रिएटर्स को सरल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से वीडियो के हर पहलू को बदलने की सुविधा देना है, जिससे वीडियो एडिटिंग और भी आसान हो जाएगी।