
इंस्टाग्राम का नया फीचर, यूजर्स अब स्टोरी पर भी कर सकेंगे कमेंट
क्या है खबर?
मेटा के स्वामित्व वाली फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए एक नए कमेंट फीचर को रोल आउट कर रही है।
इंस्टाग्राम यूजर्स प्लेटफॉर्म में मिलने वाले इस नए फीचर की मदद से अपने किसी दोस्त के इंस्टाग्राम स्टोरी को देखने के दौरान उस पर एक कमेंट जोड़ सकेंगे।
यह कमेंट स्टोरी पर दिए जाने वाले सामान्य रिप्लाई से अलग होगा और इसे उस स्टोरी को देखने वाले अन्य लोग देख सकेंगे।
शर्तें
फीचर के उपयोग को लेकर हैं शर्तें
इंस्टाग्राम स्टोरी पर कमेंट करने का फीचर यूजर्स के लिए प्रतिक्रिया देने का एक सार्वजनिक तरीका बन गया है।
हालांकि, इस फीचर का उपयोग करने के लिए कुछ शर्ते भी हैं। आप केवल उन्हीं लोगों के स्टोरी पर अपने कमेंट को पोस्ट कर सकेंगे, जिन्हें आप फॉलो करते हैं और वह भी आपको फॉलो करते हैं।
यूजर्स के पास उनके द्वारा शेयर की गई किसी भी स्टोरी के लिए कमेंट चालू या बंद करने का विकल्प होगा।
ट्विटर पोस्ट
कंपनी ने पोस्ट कर दी जानकारी
Oh hi, now you can leave comments on Stories to show your besties some love 💖 pic.twitter.com/I9du2IdJMk
— Instagram (@instagram) September 3, 2024