
इंस्टाग्राम का नया फीचर, यूजर्स एक साथ पोस्ट कर सकेंगे 20 तस्वीरें
क्या है खबर?
मेटा के स्वामित्व वाली फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्लेटफॉर्म में नए फीचर्स को जोड़ रही है। अब कंपनी ने एक्स पर एक पोस्ट में कैरोसेल पोस्ट के लिए नए फीचर को घोषणा की है।
कैसरोल पोस्ट में यूजर्स द्वारा शेयर की जा सकने वाली तस्वीरों और वीडियो की संख्या दोगुनी कर दी गई है। यानी अब यूजर्स इंस्टाग्राम पर एक ही समय में एक साथ 20 तस्वीरें या वीडियो पोस्ट कर सकेंगे।
उपलब्धता
आज से मिलेगा नया फीचर
कैरोसेल पोस्ट फॉर्मेट सबसे पहले 2017 में सभी इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए शुरू किया गया था, लेकिन अब तक 10 तस्वीरें या वीडियो तक सीमित था। नया अपडेट आज (9 अगस्त) से दुनियाभर के सभी इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए शुरू हो जाएगा।
इस फीचर का उपयोग करने के लिए गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर जाकर आप अपने इंस्टाग्राम ऐप के लेटेस्ट वर्जन को इंस्टॉल कर सकते हैं। आने वाले 1-2 दिनों में यह आपके लिए उपलब्ध होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें कंपनी का पोस्ट
Now you can add up to 20 pics or videos to a photo dump ✨
— Instagram (@instagram) August 8, 2024
That means more space to share your summer highlights 🏖️