इंस्टाग्राम का नया फीचर, यूजर्स केवल खास दोस्तों के साथ शुरू कर सकेंगे लाइव
इंस्टाग्राम अपने यूजर्स की सुरक्षा और गोपनीयता को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स प्लेटफॉर्म में जोड़ रही है। मेटा के स्वामित्व वाली फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूजर्स के लिए के लिए एक नया क्लोज फ्रेंड्स फीचर शुरू कर रही, जिसके तहत फॉलोअर्स और अपने दोस्तों से यूजर्स एक अलग अंदाज में जुड़ सकेंगे। इस फीचर के साथ यूजर्स इंस्टाग्राम लाइव को अपने सीमित दोस्तों के साथ शुरू कर पाएंगे।
कैसे खास है नया फीचर?
इंस्टाग्राम में मिलने वाला नया क्लोज फ्रेंड फीचर यूजर्स को यह सुविधा देता है कि वह कुछ सीमित और चुनिंदा लोगों के साथ प्लेटफॉर्म पर लाइव शुरू कर सकें। इस फीचर के साथ यूजर्स अपने किसी खास पल को कुछ खास लोगों के साथ शेयर करने में सक्षम होंगे। इससे यूजर्स को ट्रिप प्लान करने, होमवर्क पर सहयोग करने या बस एक-दूसरे से मिलने-जुलने में बहुत मदद मिल सकती है।
कैसे करें इस फीचर का उपयोग?
इस फीचर का उपयोग करने के लिए ऐप को ओपन करें और होम स्क्रीन से 'योर स्टोरी' ऑप्शन पर क्लिक करके लाइव सेक्शन में जाएं। लाइव सेक्शन में जाते ही आपके यहां ऑडियंस सेट करने का विकल्प मिलेगा, जहां 'क्लोज फ्रेंड्स' को चुनें और 'गो लाइव' पर टैप करें। अब आपका लाइव क्लोज फ्रेंड के साथ शुरू हो जाएगा। अगर आप फिलहाल इस फीचर का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं तो आने वाले दिनों में आपके लिए उपलब्ध होगा।