स्टोरी मैप से लेकर कस्टमाइज आइकन तक, इंस्टाग्राम ने लॉन्च किए कई नए फीचर्स
क्या है खबर?
लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम को कल यानी 6 अक्टूबर को लॉन्च हुए 10 साल हो चुके हैं।
इंस्टाग्राम को 6 अक्टूबर, 2010 को लॉन्च किया गया था। इन 10 सालों में उसने लोगों की जिंदगी में अपनी एक अलग ही जगह बना ली है।
कंपनी ने कल अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। इसमें इंस्टाग्राम से फेसबुक मैसेंजर के यूजर को मैसेज करने समेत अन्य कई सुविधाएं शामिल हैं।
#1
स्टोरी मैप फीचर्स
इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को उनके लोकप्रिय पलों को देखने के लिए स्टोरी मैप का फीचर दे रही है।
इसका उपयोग कर कोई भी यूजर्स पिछले तीन सालों में अपने द्वारा शेयर की गई अपनी पसंदीदा स्टोरीज को फिर से देख सकता है।
यह आपको दिन के हिसाब से स्टोरीज को फिर से दिखाने के लिए एक कैलेंडर देगा और साथ ही लोकेशन के लिए एक मैप देगा।
इससे यूजर्स पहले की स्टोरीज को आसानी से शेयर कर सकते हैं।
#2
रिपोर्टेड कमेंट अपने आप हो जाएगा हाइड
इसके अलावा इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए एक और नया फीचर लाई है, जिसकी मदद में अब उन्हें अनचाहे कमेंट देखने की जरूरत नहीं है।
इसके तहत अब उनके पोस्ट से वे कमेंट्स अपने आप हाइड हो जाएंगे, जिसकी उन्होंने रिपोर्ट की होगी।
इसका पहले परीक्षण किया जाएगा। उसके बाद सभी यूजर्स के लिए यह उपलब्ध होगा।
हालांकि, हाइड किए हुए जिस कमेंट को यूजर देखना चाहते हैं, उन्हें व्यू हिडन कमेंट्स में देख सकते हैं।
#3
आपत्तिजनक कमेंट्स के लिए भी आया फीचर
कई लोग इंस्टाग्राम पर किसी के पोस्ट पर आपत्तिजनक कमेंट्स करते हैं।
इसको रोकने के लिए इंस्टाग्राम हेट स्पीच से जुड़े उसके नियमों का उल्लंघन करने वाले यूजर्स को वॉर्निंग देने के लिए अपने AI पावर्ड सिस्टम का विस्तार कर रही है।
इसके तहत आपत्तिजनक कमेंट्स करने वालों को प्रॉम्पट शो होगा, जिसमें उसको शेयर करने पर उनके खिलाफ लिए जाने वाले एक्शन के बारे में बताया जाएगा। ऐसा कमेंट करने पर यूजर का अकाउंट भी डिलीट हो सकता है।
#4
कस्टमाइज आइकन का आया फीचर
अब यूजर्स इंस्टाग्राम ऐप के लिए एक कस्टम लोगो भी चुन सकते हैं।
इस फीचर के तहत सभी यूजर्स को ऐप में एक आइकन मिलेगा, जिसमें कई ऑप्शन दिए गए होंगे।
यूजर्स को अब क्लासिक इंस्टाग्राम लोगो और साथ ही नारंगी, पीले, हरे, बैंगनी, काले, सफेद और कई रंगो के ऑप्शन मिलेंगे।
इसके साथ ही उन्हें इंद्रधनुषी रंग का प्राइड इंस्टाग्राम लोगो भी मिलेगा। ये सभी नए फीचर्स यूजर्स के लिए काफी उपयोगी होंगे।