इंस्टाग्राम स्टोरीज के रिऐक्शंस में भेज पाएंगे स्टिकर्स, आ रहा है फीचर
क्या है खबर?
फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक नया फीचर टेस्ट किया जा रहा है।
नए फीचर की मदद से यूजर्स स्टोरीज के रिऐक्शंस में सिर्फ इमोजी नहीं बल्कि स्टिकर्स भी भेज पाएंगे।
फिलहाल किसी स्टोरी पर रिऐक्ट करने के लिए यूजर्स को ऊपर आठ तरह के इमोजी रिऐक्शंस दिखाए जाते हैं।
नए विकल्प के बाद यहीं यूजर्स को ढेरों स्टिकर्स भी दिखाए जाएंगे, जिनमें से चुनने का विकल्प मिलेगा।
टेस्ट
सामने आया नए फीचर का वीडियो
इंस्टाग्राम के नए फीचर की टेस्टिंग का वीडियो इंस्टालीक्स ने सोशल मीडिया टुडे के हवाले से शेयर किया है।
इस वीडियो में दिख रहा है कि स्टोरीज पर रिऐक्शंस देने के लिए चार अलग-अलग कैटेगरी के स्टिकर्स दिख रहे हैं, जिनमें हैप्पी, लव, फनी और सैड इमोशंस शामिल हैं।
ऐसा लगता है कि ये स्टिकर्स यूजर्स को बाय डिफॉल्ट दिखाई देंगे क्योंकि यहां कोई सर्च का विकल्प अलग से नहीं दिया गया है।
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर पर दी जानकारी
#instagram is testing a quick reply with a sticker in four categories in Stories. pic.twitter.com/FwuaLYIDnC
— InstaLeaks (@insta_leaks) March 24, 2021
इमोजी
अभी भेज सकते हैं सिर्फ इमोजी
यूजर्स को अभी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रिऐक्ट करने के लिए ऊपर आठ इमोजी के रिऐक्शंस दिखते हैं, जिन्हें DM में भेजा जा सकता है।
यूजर्स लाफिंग, सरप्राइज्ड, हार्ट आइज, टियरी आइज, क्लैप, फायर, सेलिब्रेशन और 100 जैसे इमोजी भेज सकते हैं।
इमोजी के अलावा स्टिकर्स भेजने का विकल्प यूजर्स के अनुभव को बेहतर बना सकते हैं और इसके बाद प्लेटफॉर्म पर स्टिकर्स इस्तेमाल करने वाले भी पहले के मुकाबले बढ़ जाएंगे।
इंतजार
सभी यूजर्स के लिए नहीं आया फीचर
नया फीचर सभी एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर कब तक मिलेगा, इस बारे में कोई जानकारी आधिकारिक रूप से नहीं दी गई है।
फिलहाल, चुनिंदा यूजर्स के साथ इसकी टेस्टिंग की जा रही है।
इंस्टाग्राम स्टोरीज से जुड़ा एक और फीचर टेस्ट किया जा रहा है, जिसके साथ यूजर्स अपनी स्टोरीज को ड्राफ्ट में सेव कर पाएंगे।
स्टोरीज ड्राफ्ट्स फीचर के जल्द लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है।
सीमाएं
स्टोरीज में पोस्ट शेयर करने पर लगेगी रोक
ढेरों इंस्टाग्राम यूजर्स अपनी या दूसरे क्रिएटर्स की पोस्ट स्टोरीज में शेयर करते हैं, जिनपर कंपनी रोक लगाना चाहती है।
यूजर्स फीडबैक में सामने आया है कि वे स्टोरीज में पोस्ट्स नहीं देखना चाहते।
चुनिंदा यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम ने स्टोरीज में पोस्ट्स शेयर करने के विकल्प को डिसेबल किया गया है और बाद में ऐसा बदलाव सभी यूजर्स के लिए किया जा सकता है।
कंपनी स्टोरीज में शेयर किए गए पोस्ट और रील्स वीडियो को लेबल कर रही है।