इंस्टाग्राम ने नियमों में किया बदलाव, व्यूज पर निर्भर होगी वीडियो क्वालिटी
इंस्टाग्राम वीडियो क्वालिटी को लेकर एक बिल्कुल नए तरह से काम कर रही है, जिसके कारण कम लोकप्रियता हासिल करने वाले वीडियो की क्वालिटी प्रभावित होती है। इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने बताया कि प्लेटफॉर्म प्रमुखता से हाई क्वालिटी में वीडियो कंटेंट दिखाने का प्रयास करती है। हालांकि, अगर किसी वीडियो को व्यू कम मिलता है तो वह उसकी क्वालिटी कम कर देती है और जिन वीडियो को व्यू अच्छा मिलता है उनकी क्वालिटी सही बनी रहती है।
छोटे क्रिएटर्स की चिंता बढ़ी
मोसेरी ने बताया कि इंस्टाग्राम उन क्रिएटर्स के लिए हाई क्वालिटी वाली वीडियो सेवाएं देती है, जिनके वीडियो को अधिक व्यूज मिलते हैं। इससे छोटे क्रिएटर्स की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि उन्हें बड़े प्लेटफॉर्म के साथ प्रतिस्पर्धा करने में कठिनाई होती है। मेटा ने कहा है कि यह वीडियो की लोकप्रियता के आधार पर अलग-अलग तरीके से वीडियो को संसाधित करती है, ताकि संसाधनों का सही तरीके से उपयोग किया जा सके।
इंस्टाग्राम सभी स्तर पर करती है काम
मोसेरी ने कहा कि इंस्टाग्राम सभी स्तर पर एक साथ काम करती है, न कि हर दर्शक के लिए अलग-अलग स्तर पर। छोटे क्रिएटर्स की निष्पक्षता पर सवाल उठाने वाले एक यूजर के जवाब में, उन्होंने कहा कि क्वालिटी में बदलाव इतना बड़ा नहीं है और दर्शक वीडियो कंटेंट को ज्यादा महत्व देते हैं। मोसेरी के अनुसार, क्रिएटर्स को लगता है कि वीडियो की क्वालिटी बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन कई लोग इस पर पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं।