इंस्टाग्राम ने रील्स का समय किया दोगुना, अब बना पाएंगे 30 सेकंड की शॉर्ट वीडियो
इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए एक नया अपडेट लेकर आई है, जिसके तहत अब लोग 15 सेकंड से ज्यादा की इंस्टाग्राम रील्स वीडियो बना सकते हैं। बता दें कि टिक-टॉक बैन होने के बाद इंस्टाग्राम ने शॉर्ट वीडियोज के लिए रील्स फीचर लॉन्च किया था। इस फीचर का उपयोग कर टिक-टॉक की तरह शॉर्ट वीडियोज बना सकते हैं और उनमें म्यूजिक आदि चीजों को ऐड कर एडिट भी कर सकते हैं।
दोगुना किया गया समय
इंस्टाग्राम ने रील्स वीडियो के समय को दोगुना कर दिया है। इसका मतलब है कि अब यूजर्स 30 सेकंड की रील्स वीडियो बना सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स रील्स रिकॉर्ड करते समय टाइमर को 10 सेकंड तक बढ़ा सकते हैं। इतना ही नहीं, इंस्टाग्राम यूजर्स के पास अब ऐप में एडिट करते समय किसी भी क्लिप को ट्रिम और डिलीट करने का विकल्प होगा। अब यूजर्स रिकॉर्ड की गई वीडियो को अधिक कंट्रोल कर पाएंगे।
आगे आएंगे और भी अपडेट- निदेशक
इंस्टाग्राम रील्स के निदेशक टेसा लियोन्स लेइंग ने कहा कि वे लोगों की प्रतिक्रिया के आधार पर रील्स में सुधार करना जारी रखेंगे और इन अपडेट्स से यूजर्स को रील्स बनाने और एडिट करने में आसानी होगी। वहीं इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने ट्वीट कर लिखा कि लोग रील्स बनाने और एडिट करने के लिए अधिक ऑप्शन बनाने के लिए कह रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि यह अपडेट उनके अनुभव को बेहतर बनाएगा।
रील्स को बेहतर बनाने के लिए आ रहे अपडेट
इंस्टाग्राम का ज्यादा से ज्यादा लोग उपयोग करें, इसलिए इसके रील्स फीचर को अपडेट किया जा रहा है। रील्स को लॉन्च हुए काफी समय हो चुका है, लेकिन उम्मीद के अनुसार इसे अमेरिका आदि देशों से रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। इसके लॉन्च होने के बाद भी अमेरिका में इंस्टाग्राम इंस्टॉल करने वाले यूजर्स की संख्या पर बहुत असर नहीं पड़ा है। ऐसे में कंपनी अब नए फीचर्स से यूजर्स को लुभाने की कोशिश कर रही है।
इन देशों के लोग भी कर सकते हैं इस फीचर का उपयोग
इंस्टाग्राम ने अमेरिका और भारत में ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और जापान सहित 50 से अधिक देशों में अपने रील्स फीचर को लॉन्च किया है। एक बार वीडियो बनाने के बाद रील्स को फीड, स्टोरीज और सीधा शेयर कर सकते हैं। इसके साथ ही एक्सप्लोर टैब में जाकर पब्लिक रील्स भी देख सकते हैं। कोई भी बहुत ही आसानी से रील्स वीडियोज बना सकता हैं और उसे एडिट भी कर सकता है।