Page Loader
इंस्टाग्राम हुआ डाउन, दुनियाभर के यूजर्स नहीं एक्सेस कर पा रहे अकाउंट
दुनियाभर में करीब 1.76 लाख इंस्टाग्राम यूजर्स ने आउटेज को लेकर रिपोर्ट किया है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

इंस्टाग्राम हुआ डाउन, दुनियाभर के यूजर्स नहीं एक्सेस कर पा रहे अकाउंट

May 22, 2023
09:13 am

क्या है खबर?

फोटो और वीडियो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम डाउन होने के कारण दुनियाभर के यूजर्स को आज समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आउटेज करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, इंस्टाग्राम आज सुबह 04:00 बजे के करीब डाउन हुआ और 1 घंटे के भीतर 1.76 लाख यूजर्स ने आउटेज की समस्या को लेकर रिपोर्ट किया। बीते 1 घंटे के दौरान भी दुनियाभर के करीब 3,000 यूजर्स ने आउटेज को लेकर रिपोर्ट किया है।

समस्या

इन समस्याओं का सामना कर रहे हैं यूजर्स

रिपोर्ट करने वाले कुल यूजर्स में से 87 प्रतिशत यूजर्स इंस्टाग्राम ऐप के साथ समस्या का सामना कर रहे हैं। 9 प्रतिशत यूजर्स इंस्टाग्राम की वेबसाइट को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं, वहीं 4 प्रतिशत अकाउंट लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं। अकेले भारत में 9,000 से अधिक यूजर्स ने आउटेज को लेकर रिपोर्ट किया, जिसमें 42 प्रतिशत ने सर्वर कनेक्शन, 41 प्रतिशत ने इंस्टाग्राम ऐप के साथ और 16 प्रतिशत यूजर्स ने को अकाउंट लॉगिन में समस्या बताई।