इंस्टाग्राम हुआ डाउन, हजारों यूजर्स को समस्याओं का करना पड़ रहा सामना
क्या है खबर?
इंस्टाग्राम डाउन होने के कारण आज (29 अक्टूबर) दुनियाभर के कई देशों में यूजर्स को समस्या का सामना करना पड़ा।
आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, इंस्टाग्राम आउटेज की समस्या आज शाम 06:00 बजे के आसपास शुरू हुई।
शाम 06:30 बजे तक दुनिया के अलग-अलग देशों से हजारों की संख्या में यूजर्स ने इस आउटेज को लेकर रिपोर्ट किया। फिलहाल आउटेज को लेकर कंपनी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
समस्या
इन समस्याओं को लेकर यूजर्स ने किया रिपोर्ट
डाउनडिटेक्टर के अनुसार, इंस्टाग्राम आउटेज की समस्या को लेकर रिपोर्ट करने वाले कुल यूजर्स में से 61 प्रतिशत यूजर्स ने इंस्टाग्राम ऐप के साथ समस्या को लेकर रिपोर्ट किया है। 26 प्रतिशत यूजर्स ने सर्वर कनेक्शन में हो रही समस्या का रिपोर्ट किया।
इसके अतिरिक्त, 13 प्रतिशत यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर कुछ भी शेयर करने में समस्या का सामना करना पड़ा है। खबर लिखे जाने तक आउटेज की यह समस्या कुछ यूजर्स के लिए बनी हुई है।
समस्या
यूजर्स को किस तरह की हो रही समस्या?
रिपोर्ट करने वाले ज्यादातर ज्यादातर यूजर्स ने बताया है कि उन्हें मैसेज भेजने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जब वह मैसेज सेंड कर रहे हैं तो मैसेज अपने आप डिलीट हो जा रहा।
कुछ यूजर्स ने यह भी बताया है कि ऐप रिफ्रेश नहीं हो रहा, जिसके कारण उन्हें फीड में पुराने पोस्ट नजर आ रहे हैं। इससे पहले इस साल में और अप्रैल में भी इंस्टाग्राम यूजर्स को आउटेज की समस्या का सामना करना पड़ा था।