
इनफिनिक्स स्मार्ट 8 भारत में 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इनफिनिक्स ने आज (13 जनवरी) भारतीय बाजार में अपने इनफिनिक्स स्मार्ट 8 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है।
स्मार्टफोन गैलेक्सी व्हाइट, रेनबो ब्लू, शाइनी गोल्ड और टिम्बर ब्लैक कलर वेरिएंट में आता है।
भारत में इसकी बिक्री 15 जनवरी से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के माध्यम से शुरू होगी।
सुरक्षा के लिए इस स्मार्टफोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 13 पर आधरित XOS 13 पर बूट करता है।
फीचर्स
इनफिनिक्स स्मार्ट 8 में है IPS LCD डिस्प्ले
इनफिनिक्स स्मार्ट 8 में HD+ पिक्सल रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है।
बेहतर प्रदर्शन के लिए हैंडसेट हेलिओ G36 चिपसेट से लैस है, जिसे 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
यह वर्चुअल रैम फीचर्स सपोर्ट करता है, जिससे इंटरनल स्टोरेज का उपयोग कर यूजर्स रैम को 4GB और बढ़ा सकते हैं।
इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।
फीचर्स
रियर पैनल पर है 50MP का मुख्य कैमरा
इनफिनिक्स स्मार्ट 8 के रियर पैनल पर LED फ्लैश लाइट के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मुख्य और एक अन्य कैमरा दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है।
भारतीय बाजार में इनफिनिक्स स्मार्ट 8 के 4GB+64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 7,499 रुपये निर्धारित की गई है।
डिवाइस को ICICI बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड ऑफर के साथ 6,749 रुपये में खरीदा जा सकता है।