
इनफिनिक्स स्मार्ट 7 का 128GB स्टोरेज वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स
क्या है खबर?
इनफिनिक्स ने फरवरी, 2023 में भारतीय बाजार में अपने इनफिनिक्स स्मार्ट 7 स्मार्टफोन को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया था।
अब कंपनी ने इनफिनिक्स स्मार्ट 7 फोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया है।
4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मॉडल की कीमत भारत में 10,999 रुपये निर्धारित की गई है, लेकिन फ्लिपकार्ट के जरिये आप इसे फिलहाल 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
स्पेसिफिकेशंस
इनफिनिक्स स्मार्ट 7 के स्पेसिफिकेशंस
इनफिनिक्स स्मार्ट 7 में FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन, 500 निट्स पीक ब्राइटनेस और वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ 6.6 इंच की डिस्प्ले है।
स्मार्टफोन यूनिसोक SC9863A चिपसेट से लैस है और इसके 4GB रैम को इंटरनल स्टोरेज का उपयोग करके 7GB तक बढ़ाया जा सकता है।
पीछे की तरफ इसमें AI लेंस के साथ 13MP का कैमरा है, जबकि सामने की तरफ 5MP का सेल्फी कैमरा है।
इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है।