
इनफिनिक्स हॉट 30 5G की बिक्री भारत में आज होगी शुरू, जानिए कीमत फीचर्स
क्या है खबर?
इनफिनिक्स ने पिछले हफ्ते अपने इनफिनिक्स हॉट 30 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था।
यह डिवाइस आज से भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। आप इसे 2 कलर ऑप्शन (नाइट ब्लैक और ऑरोरा ब्लू) में खरीद सकते हैं।
स्मार्टफोन के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है, जबकि इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये तय की गई है।
एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान कर दोनों स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये की छूट पा सकते हैं।
फीचर्स
इनफिनिक्स हॉट 30 5G के फीचर्स
इनफिनिक्स हॉट 30 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,460x1,080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.78 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है।
स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट से लैस है और इसके रैम को स्टोरेज का उपयोग करके 8GB तक बढ़ाया जा सकता है।
इसमें 6,000mAh की बैटरी है, जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इसके रियर पैनल पर 2 कैमरे हैं, जिसमें मुख्य कैमरा 50MP का है। सेल्फी के लिए इसमे 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।