Page Loader
इनफिनिक्स GT 20 प्रो की बिक्री हुई शुरू, कंपनी दे रही ये खास ऑफर्स
इनफिनिक्स GT 20 प्रो की बिक्री हुई शुरू (तस्वीर: इनफिनिक्स)

इनफिनिक्स GT 20 प्रो की बिक्री हुई शुरू, कंपनी दे रही ये खास ऑफर्स

May 28, 2024
01:02 pm

क्या है खबर?

इनफिनिक्स ने हाल ही में इनफिनिक्स GT 20 प्रो स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। यह हैंडसेट आज (28 मई) से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं। लॉन्च ऑफर के तहत खरीदार HDFC, ICICI और SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 2,000 रुपये की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा, कंपनी 5,499 रुपये की कीमत वाली GT गेमिंग किट मुफ्त दे रही है।

फीचर्स

144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है डिस्प्ले

इनफिनिक्स GT 20 प्रो बेहतर प्रदर्शन के लिए यह हैंडसेट मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 अल्टीमेट चिपसेट से लैस होगा, जो 12GB तक LPDDR5X रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 1,080x2,436 पिक्सल, 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फीचर्स

हैंडसेट में है 32MP का सेल्फी कैमरा

इनफिनिक्स GT 20 प्रो के रियर पैनल पर फोटोग्राफी के लिए ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 108MP का मुख्य कैमरा और 2MP के अन्य 2 कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है। इनफिनिक्स GT 20 प्रो की कीमत भारतीय बाजार में 8GB+256GB स्टोरेज और 12GB+256GB स्टोरेज के लिए क्रमशः 22,999 रुपये और 24,999 रुपये निर्धारित की गई है।