इनफिनिक्स GT 10 सीरीज माइक्रो-साइट फ्लिपकार्ट पर हुई लाइव, जल्द लॉन्च होगा फोन
इनफिनिक्स भारत समेत दुनिया के अन्य बाजारों में इनफिनिक्स GT 10 सीरीज को लॉन्च कर सकती है। आगामी स्मार्टफोन सीरीज के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रो-साइट लाइव हो गई है, जिसमें इसके डिजाइन का खुलासा किया गया है। माइक्रो-साइट से पता चलता है कि इनफिनिक्स GT 10 प्रो के दाएं किनारे पर वॉल्यूम रॉकर और लॉक बटन दिए गए हैं। टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, ऑडियो जैक, स्पीकर ग्रिल और प्राइमरी माइक नीचे की तरफ दिए गए हैं।
इनफिनिक्स GT 10 प्रो के फीचर्स
इनफिनिक्स GT 10 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। लीक के अनुसार, डिवाइस के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 108MP का मुख्य, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 8MP का एक अन्य कैमरा होगा। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा हो सकता है। हैंडसेट मीडियाटेक डायमेंसिटी 1300 चिपसेट से लैस होगा और इसमें 5,000mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलने की उम्मीद है।