भारत के स्मार्टफोन बाजार में 10 प्रतिशत की गिरावट, प्रीमियम सेगमेंट में ऐपल ने बाजी मारी
भारत में 5G सर्विस लॉन्च होने के बाद माना जा रहा था कि यहां नए स्मार्टफोन की बिक्री बढ़ेगी। हालांकि, हुआ इसका उल्टा और पिछले एक साल में स्मार्टफोन की बिक्री में 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इंटरनेशनल डाटा कारपोरेशन (IDC) की नई रिपोर्ट में कहा गया कि भारत का स्मार्टफोन बाजार 2022 में 14.4 करोड़ शिपमेंट के साथ समाप्त हुआ, जो साल-दर-साल (YoY) आधार पर 10 प्रतिशत कम है।
महंगाई बढ़ने से घटी डिमांड- IDC
साल 2019 के बाद 2022 में सबसे कम शिपमेंट हुई है। दिसंबर की बात करें तो स्मार्टफोन शिपमेंट में 27 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। ऑनलाइन माध्यमों से होने वाली शिपमेंट में भी साल-दर-साल 6 प्रतिशत और ऑफलाइन शिपमेंट में 15 प्रतिशत की गिरावट आई है। IDC ने कहा कि महंगाई बढ़ने के कारण "उपभोक्ता मांग में कमी" से पूरा वर्ष चुनौती भरा रहा जबकि सप्लाई चेन में सुधार भी हो गया था।
बजट रेंज वाले स्मार्टफोन का बाजार घटा
IDC इंडिया की क्लाइंट डिवाइस रिसर्च मैनेजर उपासना जोशी ने कहा, "एंट्री लेवल सेगमेंट का बाजार एक साल पहले तक 54 प्रतिशत था, अब ये घटकर 46 प्रतिशत रह गया।" उनके मुताबिक, नया स्मार्टफोन खरीदने वाले ज्यादा लोग एंट्री लेवल स्मार्टफोन ही खरीदते हैं। ऐसे में इस रेंज के स्मार्टफोन की बिक्री ज्यादा होती है, लेकिन इस सेगमेंट में नए स्मार्टफोन कम लॉन्च हुए, जिससे बिक्री प्रभावित हुई और इसका असर पूरे मार्केट में देखने को मिला।
25,000 से 40,000 रुपये वाले फोन की बिक्री बढ़ी
देश में 25,000 से 40,000 रुपये और इससे अधिक के बजट वाले मिड-प्रीमियम और प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोन की बिक्री क्रमश: 20 प्रतिशत और 55 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं 25,000 से नीचे के बजट वाले स्मार्टफोन की बिक्री में 15 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि, इस दौरान ऐपल ने 60 प्रतिशत शेयर के साथ अपनी बढ़त बनाए रखी, जिसमें 2022 में आईफोन 13 तीसरा सबसे अधिक शिप किया जाने वाला डिवाइस रहा।
बाजार हिस्सेदारी के आधार पर कंपनियों की पोजिशन
40,000 रूपये से अधिक कीमत में ऐपल के बाद सैमसंग 21 प्रतिशत शेयर के साथ दूसरे नंबर पर रहा। इसके बाद शाओमी और ट्रांसन भी मोबाइल फोन बाजार में अग्रणी कंपनियां थीं। ब्रांड के हिसाब से देखें तो शाओमी ने 2022 की चौथी तिमाही में 18.6 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ बढ़त बनाए रखी। वीवो 17.6 प्रतिशत के साथ तीसरे, ओप्पो 14.2 प्रतिशत के साथ चौथे और रियलमी नौ प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर रही।