सैमसंग के बाद अब हुवाई ने उतारा फोल्डेबल फोन, जानिये क्या होगा खास
हुवाई ने अपना पहला फोल्डेबल 5G स्मार्टफोन मेट X (Mate X) लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस से पहले बार्सिलोना में लॉन्च किया है। फोन की आउटर बॉडी दो OLED फुलव्यू डिस्प्ले पैनल लगे हैं जो अनफोल्ड होने के बाद इसे 8 इंच की टैब में बदल देते हैं। साथ ही इसमें लगे टू-इन-वन कैमरा में लीका ऑप्टिक्स लगा है। आइये जानते हैं इस फोन के फीचर्स और कीमत से जुड़ी सारी बातें।
कैसा है Mate X का डिस्प्ले?
इसमें दो फुलव्यू 6.6 इंच और 6.38 इंच का डिस्प्ले लगा है। इसे अनफोल्ड करने पर इसमें बिना नॉच के 8 इंच का OLED फुलव्यू डिस्प्ले मिलेगा। फोल्ड होने के बाद यह 6.6 इंच का डिस्प्ले अनुभव देता है। यह डिस्प्ले 1148x2480 पिक्सल और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशो के साथ आता है। इसमें एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसके बैक डिस्प्ले को सेल्फी लेने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
खास है इसमें लगा प्रोसेसर
इसमें HiSilicon Kirin 980 प्रोसेसर लगा है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें 5G स्पीड के लिए बलॉन्ग 5000 5G मॉडेम दिया गया है। इसकी मदद से 5G पर यह फोन महज 3 सेकंड में 1GB डाटा डाउनलोड कर सकता है। यह फोन 8GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसकी स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की तरह इसमें भी 4,500mAh पावर वाली दो बैटरी दी गई है।
Mate X में मिलेगा टू-इन-वन कैमरा
मेट X में टू-इन-वन फ्रंट और रियर कैमरा सेटअप लगा है। कैमरे में लीका ऑप्टिक्स दिया गया है। इन कैमरों में 40MP सेंसर (वाइड-एंगल लेंस), 16MP (अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस) और 8MP (टेलीफोटो) सेंसर लगे हैं। रियर डिस्प्ले की मदद से इसमें पोज देने वाले लोग देख पाएंगे कि उनकी कैसी फोटो आ रही है। चार्जिंग के लिए इसमें हुवाई सुपरचार्ज टेक्नोलॉजी लगी है, जो महज 30 मिनट में फोन को 85 फीसदी चार्ज कर देगी।
सैमसंग भी ला चुकी है फोल्डेबल फोन
सैमसंग ने हाल ही में अपना पहला फोल्डेबल फोन गैलेक्सी फोल्ड लॉन्च किया था। इस फोन में डुअल-स्क्रीन फोल्डेबल डिजाइन, छह कैमरे, दो बैटरियां, 12GB की रैम और स्नैपड्रेगन 855 दिया गया है। गैलेक्सी फोल्ड में स्नेपड्रैगन 855 चिपसेट, 12GB रैम और 512GB यूनिवर्सल फ्लैश स्टोरेज 3.0 दी गई है। इसकी कीमत $1,980 (लगभग 1.5 लाख रुपये) रखी गई है। अमेरिका में इसकी बिक्री 26 अप्रैल से शुरू होगी। भारत में इसकी उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं है।
इतनी है Mate X की कीमत
Mate X की कीमत 2,299 यूरो (लगभग 2.09 लाख रुपये) रखी गई है। जून-जुलाई तक इसकी बिक्री शुरू होगी। फिलहाल यह ब्लू कलर में उपलब्ध है। भारत में इसकी बिक्री कब शुरू होगी, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।