इंस्टाग्राम पर कैसे देखें और स्वीकार करें छिपे हुए मैसेज का अनुरोध?
क्या है खबर?
इंस्टाग्राम पर कुछ मैसेज रिक्वेस्ट छिपा दी जाती हैं, जो धोखाधड़ी, आपत्तिजनक या संदिग्ध कंटेंट हो सकती हैं।
ऐसे मैसेज की नोटिफिकेशन आपको नहीं मिलती, और वे आपके 'हिडन रिक्वेस्ट' फोल्डर में अलग से दिखाई देते हैं। यह प्रक्रिया आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की जाती है।
इन मैसेज में आपत्तिजनक शब्द, वाक्यांश या इमोजी हो सकते हैं, इसलिए इन्हें छिपा दिया जाता है, ताकि आप परेशानी के अपने अन्य मैसेज पर ध्यान दे सकें।
तरीका
हिडन मैसेज रिक्वेस्ट को कैसे ढूंढें?
इंस्टाग्राम पर हिडन मैसेज रिक्वेस्ट को देखने और मैनेज करने के लिए, ऐप खोलें और ऊपर दाईं ओर 'पेपर प्लेन' आइकन पर टैप करके 'रिक्वेस्ट' और 'हिडन रिक्वेस्ट' विकल्प चुनें।
यहां आप सभी छिपे हुए मैसेज को 'रिमूव ऑल' पर टैप करके हटा सकते हैं या किसी विशेष मैसेज को खोलकर 'एक्सेप्ट' बटन पर टैप कर उसे मुख्य मैसेज फोल्डर में ले जा सकते हैं।
इसी प्रकार, आप हिडन मैसेज को आसानी से मैनेज कर सकते हैं।
तरीका
हिडन मैसेज रिपोर्ट कैसे करें?
इंस्टाग्रा पर हिडन मैसेज का रिपोर्ट करना भी संभव है। जब आप किसी संदिग्ध मैसेज को देखते हैं, तो आप इसे रिपोर्ट कर सकते हैं।
रिपोर्ट करने के बाद, वह मैसेज प्लेटफॉर्म की सहायता टीम द्वारा समीक्षा के लिए भेजा जाएगा।
महत्वपूर्ण बात यह है कि रिपोर्ट करने वाले की पहचान गुमनाम रहती है और रिपोर्ट की जानकारी उस अकाउंट को नहीं दी जाती, जिससे आपने रिपोर्ट की है।
यह प्रक्रिया आपको असुरक्षित कंटेंट से बचने में मदद करती है।