गूगल मीट पर एक साथ 49 लोगों से कर सकते हैं वीडियो कॉल, जानिए तरीका
वीडियो कॉल अब ज्यादातर लोगों के लिए जरूरत की चीज बन गई है। दोस्तों से बातचीत करने के साथ-साथ अब हर छोटी-बड़ी कंपनियों के कर्माचारी भी एक दूसरे से बात करने के लिए वीडियो कॉल की ही मदद लेते हैं। कोरोना वायरस के कारण घर से काम करने के दौरान इसकी लोगों को जरूरत होती है। इसको देखते हुए गूगल ने मीट को लॉन्च किया था। अब इससे एक साथ 49 लोग वीडियो कॉल कर सकते हैं। आइए, जानें कैसे।
ऐसे करें 49 लोगों को ऐड
अगर आपको गूगल मीट का उपयोग कर एक साथ 49 लोगों के साथ वीडियो कॉल करनी है तो इसके लिए आपको apps.google.com/meet पर जाना होगा। अब आपके सामने ज्वाइन ए मीटिंग और स्टार्ट ए मीटिंग का ऑप्शन आएगा। आप अपने अनुसार किसी एक को सिलेक्ट कर लें। मीटिंग रूम में पहुंचने के बाद आपको स्क्रीन पर राइट साइड में तीन लाइन्स दिखाई देंगी। उस पर टैप कर दें।
आगे की प्रक्रिया
इसके बाद सामने आ रहे कई ऑप्शन्स में से चेंज लेआउट को सिलेक्ट कर लें। ऐसा करते ही आपके सामने चार ऑप्शन आ जाएंगे। उसमें से टाइल्ड (Tiled) लेआउट पर टैप कर दें। अब स्क्रीन पर आ रहे स्लाइडर को राइट साइड स्वाइप करें और लोगों की संख्या के अनुसार टाइल्स की संख्या को 49 सेट कर लें। इस तरह आप गूगल मीट के जरिए एक साथ 49 लोगों के साथ वीडियो कॉल कर पाएंगे।
ऐप के लिए नहीं है उपलब्ध
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल मीट का यह फीचर अभी केवल वेब के लिए उपलब्ध है। ऐप यूजर्स इसका उपयोग नहीं कर सकते हैं। ज्यादा लोगों को ऐड करने पर यूजर्स टाइल्स की संख्या बढ़ा सकते हैं। वहीं इंटरनेट कंनेक्शन ठीक न होने पर टाइल्स की संख्या घटाई भी जा सकती है। गूगल द्वारा किए गए एक ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि टाइल में अब यूजर्स खुद को भी देख पाएंगे।
फ्री वर्जन में अब 60 मिनट के लिए कर पाएंगे वीडियो कॉल
गूगल मीट का उपयोग करने वालों के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि गूगल मीट के फ्री वर्जन में टाइम लिमिट तय कर दी गई है। अब यूजर्स केवल 60 मिनट यानी कि एक घंटे तक फ्री में गूगल मीट का उपयोग कर वीडियो कॉल कर पाएंगे। इस बदलाव को एक अक्टूबर से लागू कर दिया जाएगा। इसका मतलब है कि सिर्फ 30 सितंबर तक फ्री वर्जन में अनलिमिटेड टाइम का फायदा उठाया जा सकता है।