LOADING...
व्हाट्सऐप में कैसे इस्तेमाल करें व्यू वंस फीचर? जानिए क्या है तरीका 
व्हाट्सऐप में गोपनीयता बढ़ाने के लिए व्यू वंस फीचर दिया गया है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप में कैसे इस्तेमाल करें व्यू वंस फीचर? जानिए क्या है तरीका 

Jan 05, 2025
04:46 pm

क्या है खबर?

मेटा के स्वामित्व व्हाट्सऐप यूजर्स की गोपनीयता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नए-नए फीचर्स की पेशकश करती रहती है। 'व्यू वंस' इस सोशल मीडिया ऐप में एक ऐसा ही फीचर मिलता है। यह आपको फोटो और वीडियो भेजने की सुविधा देता है, लेकिन प्राप्तकर्ता के एक बार देखते ही गायब हो जाते हैं। इसका उपयोग संवेदनशील दस्तावेज और फोटो को शेयर करने में किया जा सकता है। आइए जानते है 'व्यू वंस' फीचर का उपयोग कैसे करें।

फायदा 

इस फीचर से मिलता है यह फायदा 

व्हाट्सऐप में इस फीचर के जरिए दूसरा यूजर आपके द्वारा भेजे गए फोटो या मैसेज का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकता। इसके साथ ही आपके मैसेज को किसी अन्य को फॉरवर्ड भी नहीं कर पाएगा। इस फीचर में जैसे ही फोटो खोलते हैं तो स्क्रीन लॉक हो जाती है। इसके बाद किसी भी तरह से फोटो को कैप्चर नहीं किया जा सकता है। यही वजह है कि इस फीचर की मदद से यूजर्स की गोपनीयता सुरक्षित रहती है।

तरीका 

कैसे करें व्यू वंस का इस्तेमाल? 

फीचर इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप खोलें और फिर जिस यूजर को फोटो/वीडियो भेजना चाहते हैं उसकी चैट पर जाएं। इसके बाद अटैचमेंट आइकन पर क्लिक कर गैलरी से भेजे जाने वाले फोटो/वीडियो का चयन करें। फोटो सेंड करने से पहले 'एड ए कैप्शन' के दाई तरफ '1' पर क्लिक करें। फिर आपको स्क्रीन पर एक पॉप-अप नजर आएगा, जिसमें नीचे 'ओके' पर क्लिक कर हरे रंग के ऐरो पर क्लिक कर फाइल सेंड कर दें।