बिना इंटरनेट के कैसे करें आईफोन, आईपैड पर सिरी का इस्तेमाल? जानें आसान तरीका
क्या है खबर?
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जिस तरह गूगल असिस्टेंट काम करता है, ठीक उसी तरह iOS यूजर्स के लिए ऐपल का वॉयस असिस्टेंट सिरी काम करता है।
गूगल असिस्टेंट को काम करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता पड़ेगी, लेकिन अब ऐपल सिरी में ऐसा नहीं है। इसका उपयोग आप बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं।
आइए जानें, बिना इंटरनेट के ऐपल सिरी का इस्तेमाल आईफोन, आईपैड पर कैसे करना है।
जानकारी
ऑडियो ऑन डिवाइस को फॉलो करेगी सिरी
ऐपल का वॉयस असिस्टेंट सिरी डिफॉल्ट रूप से अब ऑडियो ऑन डिवाइस को फॉलो करेगी। जिससे यूजर्स बिना इंटरनेट कनेक्शन के इस सुविधा का इस्तेमाल कर पाएंगे।
यह क्लाउड को डाटा भेजने की जगह कंपनी के वेल स्टेबलिस्ड ऑन डिवाइस मशीन लर्निंग फीचर पर निर्भर होगा।
कंपनी के मुताबिक, सिरी अब पहले की तुलना में बेहतर काम करेगा। वॉयस असिस्टेंट्स की सबसे बड़ी समस्या अनवांटेड ऑडियो रिकॉर्डिंग थी. जो अब खत्म हो जाएगी।
जानकारी
ऐपल के इन डिवाइस पर करेगा काम
फिलहाल, यह नया फीचर A12 बॉयोनिक चिप के साथ आने वाले आईफोन XS, आईफोन XS मैक्स और XR, आईफोन 11, 11 प्रो, 11 प्रो मैक्स और आईफोन SE, आईफोन 12, 12 मिनी, 12 प्रो और 12 प्रो मैक्स, आईपैड मिनी,आईपैड एयर पर काम करेगा।
तरीका
आईफोन और आईपैड पर सिरी का ऑफलाइन उपयोग
सबसे पहले अपने आईफोन या आईपैड में सेटिंग ऐप खोलें।
यहां पर आपको 'जनरल' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
अब नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और सिरी को चुनें।
सिरी को ऑन करने के लिए टॉगल राइट तरफ कर दें।
अब 'हे सिरी' को भी ऑन कर दें और सिरी रिस्पॉन्स को भी एक्टिव कर दें।
ऐसा करने के बाद आपके आईफोन और आईपैड पर सिरी एक्टिव हो जाएगा। यह आपके कमांड पर काम करेगा।
जानकारी
ध्यान देने वाली बात
सिरी का इस्तेमाल वेब सर्च के लिए नहीं कर सकते है, क्योंकि इसके लिए सक्रिय इंटरनेट चाहिए। वेब सर्च के अलावा आप आईफोन पर टाइमर, अलार्म सेट करना, थीम बदलना, ऐप्स ओपन करना, म्यूजिक नियंत्रण और किसी को कॉल करना आसानी से कर सकते हैं।
एंड्रॉयड
एंड्रॉयड यूजर्स इस तरह चालू करें गूगल असिस्टेंट
गूगल असिस्टेंट को चालू करने के लिए सबसे पहले फोन में गूगल ऐप को ओपन करें।
अब ऊपर से दाएं कोने पर दिए गए प्रोफाइल आइकन को चुनें।
यहां पर 'सेटिंग' ऑप्शन चुनें और अब स्क्रीन पर दिख रहे 'गूगल असिस्टेंट' पर क्लिक करें।
अब यहां पर 'जनरल' ऑप्शन पर क्लिक करें।
यहां पर गूगल असिस्टेंट ऑन करने के लिए टॉगल को राइट तरफ कर दें।
ऐसा करने के बाद आपके फोन पर गूगल असिस्टेंट ऑन हो जाएगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
ऐपल के अलावा गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन ने भी वॉयस असिस्टेंट लांच किए हैं, जिनके नाम क्रमश: असिस्टेंट, कॉर्टाना और एलेक्सा है। लोगों की मानें तो गूगल असिस्टेंट बाकियों की तुलना में काफी ज्यादा स्मार्ट है।