
एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ऐसे करें कॉल फॉरवर्डिंग फीचर का इस्तेमाल
क्या है खबर?
आजकल ज्यादातर लोग एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह लोगों के काम को आसान बना रहा है।
इसमें काम आने वाले कई सारे फीचर्स होते हैं, जिसमें से एक कॉल फॉरवर्डिंग का है। यह एक ऐसा फीचर है, जो बहुत बार आपके काम आ सकता है।
जो लोग सफर करते हैं या फिर ऐसे इलाकों में ज्यादा रहते हैं, जहां नेटवर्क की दिक्कत होती है उनके लिए यह लाभदायक है।
आइए जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल।
उपयोग
अन्य नंबर पर कर सकते हैं कॉल को ट्रांसफर
अगर आप इसका इस्तेमाल करना नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि इसकी मदद से आप अपने नंबर पर आने वाली कॉल्स को अन्य नंबर पर ट्रांसफर कर सकते हैं।
आपके नंबर पर नेटवर्क या अन्य किसी कारण से न आने वाली कॉल्स को आप कॉल फॉरवर्डिंग फीचर का उपयोग कर अन्य नंबर पर भेज सकते हैं।
आपको बस इसे इनेबल करना है। कॉल अपने आप आपके द्वारा सेट किए गए अऩ्य नंबर पर चली जाएंगी।
तरीका
फोन ऐप ओपन करें
वैसे तो आप सेटिंग में जाकर नीचे बताए गए स्टेप्स के अनुसार इसे इनेबल कर सकते हैं।
हालांकि, कई बार अलग-अलग एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की सेटिंग में अंतर होने पर स्टेप्स में कुछ बदलाव हो सकता है। आमतौर पर सभी के लिए एक जैसे स्टेप्स फॉलो करने होते हैं।
इसके लिए आपको सबसे पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मौजूद फोन ऐप (जहां से आप नंबर मिलाते हैं) में जाना होगा।
उसके बाद सबसे ऊपर बने तीन डॉट्स या लाइन्स पर टैप करें।
स्टेप्स
कॉल सेटिंग में जाएं
यहां आपको कई ऑप्शन्स दिखाई देंगे। आपको उन में से कॉल सेटिंग के लिए दिए गए ऑप्शन पर टैप करना होगा।
ऐसा करने के बाद आपको कॉल सेटिंग के लिए दिए जा रहे ऑप्शन पर टैप कॉल फॉरवर्डिंग के लिए दिए जा रहे ऑप्शन में जाना होगा।
वहां आपको चार ऑप्शन दिए जाएंगे। सबसे पहले ऑप्शऩ पर टैप कर आपको वो नंबर डालना होगा, जिस पर आप कॉल फॉरवर्ड करना चाहते हैं।
ऑप्शन्स
मिलेंगे अन्य कई ऑप्शन्स
इसके बाद आपको अन्य कई ऑप्शन मिलेगें, जिसमें आप यह सेटिंग कर सकते हैं कि आपको कॉल कब फॉरवर्ड करनी है।
जब आपका नंबर व्यस्त हो तब भी आप कॉल को अन्य नंबर पर ट्रांसफर कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आपका नंबर लग नहीं रहा है, तब भी आप आने वाली कॉल्स को अन्य ऑप्शन्स के जरिये फॉरवर्ड कर सकते हैं।
आप इन सभी ऑप्शन को इनेबल कर इस फीचर का पूरा लाभ उठा सकते हैं।
जानकारी
इन कोड की मदद से भी फारवर्ड कर सकते हैं कॉल
इनके अलावा आप *21*, *004*, *67*, *61* और *62* कोड का उपयोग कर भी इन फीचर का उपयोग कर सकते हैं। आप इन कोड के साथ जिस नंबर पर काल फारवर्ड करना चाहते हैं उसे टाइप करें और कॉल वाली बटन पर टैप कर दें।