Page Loader
इंस्टाग्राम पर HD क्वालिटी में अपलोड कर सकते हैं फोटो और वीडियो, जानें तरीका
इंस्टाग्राम पर HD क्वालिटी में अपलोड कर सकते हैं फोटो और वीडियो (तस्वीर: अनस्प्लैश)

इंस्टाग्राम पर HD क्वालिटी में अपलोड कर सकते हैं फोटो और वीडियो, जानें तरीका

May 11, 2024
09:20 am

क्या है खबर?

मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम दुनिया के कुछ सबसे ज्यादा लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है। प्लेटफॉर्म में यूजर्स को इनबिल्ट एडिटिंग फीचर्स और कई सारे फिल्टर्स मिलते हैं, जिससे वह बेहतर क्वालिटी में अपनी तस्वीरों को अपलोड कर सकते हैं। इंस्टाग्राम यूजर्स का डाटा बचाने के लिए डिफॉल्ट रूप से फोटो वीडियो के रेजोल्यूशन को कम कर देती है, लेकिन आप सेटिंग्स में बदलाव कर इसे HD क्वालिटी में भी अपलोड कर सकते हैं।

तरीका

HD क्वालिटी में ऐसे अपलोड करें फोटो और वीडियो 

इंस्टाग्राम पर HD क्वालिटी में वीडियो अपलोड करने के लिए सबसे पहले ऐप को ओपन करें और होम स्क्रीन पर दिख रहे 'प्रोफाइल आइकन' पर क्लिक करें और ऊपर दाएं कोने में मौजूद '3 लाइन मेनू पर क्लिक करे और 'सेटिंग्स एंड प्राइवेसी' में जाएं। इसके बाद 'डाटा यूज एंड मीडिया क्वालिटी' पर क्लिक करके हाईएस्ट क्वालिटी अपलोड को एक्टिव करें। अगर आप आईफोन यूजर हैं तो आपको कम मोबाइल डाटा यूज करने का भी एक ऑप्शन यहां मिलेगा।

तरीका

इंस्टाग्राम स्टोरीज में AI जनरेटेड बैकग्राउंड कैसे जोड़ें?

इंस्टाग्राम स्टोरीज में AI जनरेटेड बैकग्राउंड लगाने के लिए ऐप ओपन करें और स्टोरी क्रिएट करने के लिए अपने प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें और कैमरा रोल से एक फोटो चुनें। इसके बाद स्क्रीन के ऊपरी हिस्से 'बैकड्रॉप आइकन' पर टैप करें। यहां क्लिक करते ही टूल आपकी फोटो में ऑब्जेक्ट का पता लगाएगा और उन्हें हाइलाइट करेगा। अंत में नेक्स्ट पर टैप करने अपना पसंदीदा बैकग्राउंड टाइप करें। इसके बाद इंस्टाग्राम AI से बैकग्राउंड तैयार करेगा।