इंस्टाग्राम पर कैसे बंद या चालू करें एक्टिविटी? यह है आसान तरीका
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कोई भी बड़ी आसानी से पता लगा सकता है कि आप ऑनलाइन हैं या ऑफलाइन हैं। यह आपकी प्रोफाइल पर हरे बिंदु से पता चल जाता है। इंस्टाग्राम एक्टिविटी इनेबल होने पर कोई भी मालूम कर सकता है कि आप कब ऑनलान थे। अगर, आप इसे लोगों से छिपाना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन एक्टिविटी को ऑफ करना होगा। आइए जानते हैं मेटा के इस ऐप में एक्टिविटी को इनेबल या डिसेबल कैसे करें।
इस तरह से करें सेटिंग में बदलाव
अपने एंड्राॅयड या आईफोन में प्रोफाइल एक्टिविटी सेटिंग बदलने के लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम खोलें और नीचे 'प्रोफाइल' आइकन पर टैप करें। फिर ऊपर दाएं कोने में 3 डॉट पर टैप कर 'सेटिंग' विकल्प खोलें और स्क्रॉल डाउन करके नेक्स्ट स्क्रीन पर टैप करें। फिर आपको 'मैसेजेज एंड स्टोरी रिप्लाईज' पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको 'शो एक्टिविटी स्टेट्स' को सेलेक्ट करना होगा। फिर आपको इसमें से इनेबल या डिसेबल का विकल्प चुन सकते हैं।
सेवा बंद करने से होगा यह असर
जब आपकी एक्टिविटी इनेबल होती है तो आपकी अंतिम एक्टिविटी दिखाने वाला एक हरा बिंदु इंस्टाग्राम मैसेज में आपकी प्रोफाइल फोटो के बगल में दिखाई देगा। अगर, आप इस सुविधा को बंद कर देते हैं तो आप उन अकाउंट का एक्टिविटी स्टेट्स नहीं देख पाएंगे, जिन्हें आप फॉलो करते हैं या जिनसे आप सीधे बातचीत करते हैं। इसका मतलब है कि जैसे दूसरा आपकी गतिविधि का पता नहीं लगा सकता, वैसे ही आप भी दूसरे की जासूसी नहीं कर पाएंगे।