इंस्टाग्राम पर आप बंद कर सकते हैं ऑनलाइन और एक्टिविटी स्टेटस, जानिए कैसे
इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को एक-दूसरे की ऑनलाइन स्टेटस और अंतिम बार कब सक्रिय हुए थे यह देखने की अनुमति देती है। हालांकि, अगर आप अपनी एक्टिविटी को निजी रखना चाहते हैं, तो यह फीचर परेशानी का कारण बन सकता है। अच्छी बात यह है कि इंस्टाग्राम पर आप इसे बंद कर सकते हैं, जिससे आपकी एक्टिविटी छिपी रहती है। ऑनलाइन और एक्टिविटी स्टेटस यूजर्स को यह जानने में मदद करता है कि कोई व्यक्ति कब ऑनलाइन है या था।
ऑनलाइन और एक्टिविटी स्टेटस कैसे बंद करें?
इंस्टाग्राम पर अपनी ऑनलाइन और आखिरी बार देखे गए स्टेटस को बंद करने के लिए ऐप ओपन करके अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करें और ऊपर दाईं ओर '3 लाइन्स' पर क्लिक करें। इसके बाद 'सेटिंग्स' में जाएं और नीचे स्क्रॉल करके 'मैसेजेस एंड स्टोरी रिप्लाई' ढूंढें। अब 'शो एक्टिविटी स्टेटस' पर टैप करें और स्विच को बंद करके अपनी एक्टिविटी स्टेटस को अक्षम कर दें। इससे आपकी ऑनलाइन स्टेटस किसी को नहीं दिखाई देगी।
आप भी नहीं देख पाएंगे किसी का स्टेटस
अगर आप इंस्टाग्राम पर अपनी गएक्टिविटी स्टेटस बंद करते हैं, तो इसका असर दोनों तरफ होता है। इसका मतलब है कि लोग आपकी नही कोई स्टेटस नहीं देख पाएंगे और आप भी उनका कोई स्टेटस नहीं देख पाएंगे। यह बिल्कुल एक संतुलित तरीका है, जिससे यूज़र्स को अपनी गोपनीयता और पारदर्शिता के बीच चुनाव करने का मौका मिलता है। इस फीचर से हर कोई अपनी जानकारी को कंट्रोल कर सकता है।