Page Loader
फेसबुक और ट्विटर पर अपने आप चलने वाली वीडियोज को ऐसे करें बंद

फेसबुक और ट्विटर पर अपने आप चलने वाली वीडियोज को ऐसे करें बंद

Sep 08, 2020
09:30 pm

क्या है खबर?

वीडियोज देखने के लिए आजकल लोग यूट्यूब के साथ-साथ फेसबुक और ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं। अपने यूजर्स की सुविधा को बढ़ाने के लिए फेसबुक और ट्विटर वीडियोज को अपने आप प्ले होने के लिए ऑटोप्ले का फीचर देती हैं। हालांकि, इससे लोगों का डाटा अधिक खर्च होता है और अनचाही वीडियो भी अपने आप प्ले हो जाती है। अगर यूजर्स इस फीचर को ऑफ करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स से कर सकते हैं।

वेब ब्राउजर

सेटिंग में करें यह बदलाव

अगर आप वेब ब्राउजर पर फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसके लिए उसके होम पेज पर सबसे ऊपर दिखाई देने वाले ड्रॉप डाउन मेन्यू पर जाएं। इसके बाद आपको कई सारे ऑप्शन्स दिखाई देंगे। उनमें से सेटिंग और प्राइवेसी के लिए दिए जा रहे ऑप्शन पर टैप करें। फिर सेटिंग सिलेक्ट करें। अब लेफ्ट साइड में दिए जा रहे वीडियोज के ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद वीडियो ऑटोप्ले के फीचर को ऑफ कर सकते हैं।

iOS

iOS पर ऐसे करें ऑफ

iOS डिवाइस पर फेसबुक का इस्तेमाल करने वालों को भी आपको इस फीचर को ऑफ करने के लिए ऐप के होम पेज पर मेन्यू में जाकर सेटिंग में जाना होगा। उसके बाद स्क्रॉल डाउन कर नीचे मीडिया और कॉन्टेक्ट्स के लिए दिए जा रहे ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा। यहां आपको वीडियोज और फोटोज का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर टैप करें। अब आप आसानी से ऑटोप्ले फीचर को ऑफ कर सकते हैं।

एंड्रॉयड

एंड्रॉयड के लिए अपनाएं यह तरीका

इसी प्रकार एंड्रॉयड यूजर्स को फेसबुक ऐप के होम पेज पर दिए गए मेन्यू में जाना होगा। उसके बाद सेटिंग और प्राइवेसी में जाकर सेटिंग को सिलेक्ट करना होगा। यहां आपको मीडिया और कॉन्टेक्ट्स के लिए ऑप्शन दिखाई देगा। अब आपको ऑटोप्ले का ऑप्शन मिलेगा। फिर आपको नेवर ऑटोप्ले वीडियो को सिलेक्ट करना होगा। ऐसा करने के बाद अब वीडियोज अपने आप प्ले नहीं होंगी। आप जिस वीडियो को प्ले करना चाहते हैं केवल वही प्ले होगी।

ट्विटर

ट्विटर में भी होता है ऑटोप्ले को ऑफ करने का फीचर

अगर आप ट्विटर पर भी ऑटोप्ले फीचर को ऑफ करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं। वेब ब्राउजर पर ट्विटर का इस्तेमाल करने वालों को होम पेज पर लेफ्ट साइड में मोर ऑप्शन पर जाना होगा। यहां सेटिंग को सिलेक्ट करें। उसके बाद डाटा यूसेज पर टैप करें। अब ऑटोप्ले सेटिंग में जाकर उसे ऑफ कर दें। इसके बाद फीड में कोई भी वीडियो अपने आप प्ले नहीं होगी।

जानकारी

iOS और एंड्रॉयड के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

ऐसे ही iOS और एंड्रॉयड यूजर्स को ऐप में प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करना होगा। उसके बाद सेटिंग में जाकर डाटा यूसेज ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा। फिर वीडियो ऑटेप्ले में जाकर नेवर पर टैप करें। ऐसे आसानी से इसे ऑफ कर सकते हैं।