
एंड्रॉयड से आईफोन या आईफोन से एंड्रॉयड में व्हाट्सऐप डेटा कैसे ट्रांसफर करें?
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप यूजर्स के पास आईफोन से एंड्रॉयड या फिर एंड्रॉयड से आईफोन पर स्विच करते हुए कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिसमें व्हाट्सऐप डेटा ट्रांसफर भी शमिल है।
नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर स्विच करना और डाटा माइग्रेट करना कुछ साल पहले तक संभव नहीं था, लेकिन अब ऐसा नहीं है।
यहां पर आपको इस बात की जानकरी दी गई है कि कैसे आईफोन से एंड्रॉयड या फिर एंड्रॉयड से आईफोन पर व्हाट्सऐप डेटा ट्रांसफर किया जाता है।
जानकारी
एंड्रॉयड से आईफोन पर व्हाट्सऐप डेटा ट्रासफर करना आसान
एंड्रॉयड फोन से आईफोन में डेटा ट्रांसफर करने के लिए व्हाट्सऐप यूजर्स के एंड्रॉयड फोन पर 'मूव टू iOS' ऐप का अपडेट वर्जन होना चाहिए।
एंड्रॉयड फोन का वर्जन पांच या इससे अधिक होना चाहिए, जब्कि व्हाट्सऐप एंड्रॉयड वर्जन 2.22.7.74 से अधिक होना चाहिए।
इसके अलावा आपका आईफोन का iOS 15.5 या उससे अधिक के वर्जन पर होना चाहिए, जबकि व्हाट्सऐप iOS वर्जन 2.22.10.70 या उससे अधिक पर होना चाहिए।
जानकारी
एक ही नेटवर्क से कनेक्ट हों दोनों फोन
डेटा ट्रांसफर करने के लिए एंड्रॉयड फोन का उस वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट रहना जरूरी है, जिससे आईफोन कनेक्ट है। इसके अलावा आप डेटा ट्रांसफर करने के लिए एंड्रॉयड फोन को आईफोन के हॉटस्पॉट से जोड़ दें।
तरीका
इस तरह एंड्रॉयड से आईफोन में करें व्हाट्सऐप डेटा ट्रांसफर
एंड्रॉयड फोन पर 'मूव टू iOS' ऐप को खोलें और निर्देशों का पालन करें।
आईफोन पर दिए गए कोड को स्क्रीन पर दर्ज करें।
इस प्रक्रिया के बाद 'Continue' पर क्लिक करें।
ट्रांसफर डेटा स्क्रीन पर व्हाट्सऐप को सेलेक्ट करें, जिसके बाद आपका डेटा तैयार होगा।
इसके बाद 'Next' पर क्लिक करके 'मूव टू iOS' ऐप पर जाएं। ट्रांसफर पूरा होने तक इंतजार करें।
अब आईफोन में व्हाट्सऐप को लॉगइन करें। ऐसा करने के बाद आपकी चैट ट्रांसफर हो जाएगी।
जानकारी
आईफोन से एंड्रॉयड पर व्हाट्सऐप डेटा होगा ट्रांसफर
मेटा ने iOS से एंड्रॉयड में व्हाट्सऐप डेटा ट्रांसफर करने के लिए भी सपोर्ट लॉन्च किया है, जो आईफोन से नए एंड्रॉयड डिवाइस पर स्विच करने वाले लोगों के लिए मददगार है।
आपका नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 या इससे अधिक का अपडेट होना चाहिए।
व्हाट्सऐप कंपनी ने पिछले साल यह सुविधा iOS यूजर्स को दी थी, जिसकी वजह से वह अपनी चैट्स को आसानी से एंड्रॉयड पर ट्रासफर कर सकते हैं।
तरीका
इस तरह आईफोन से एंड्रॉयड में व्हाट्सऐप डेटा ट्रांसफर करें
USB टाइप-C से लाइटनिंग केबल का इस्तेमाल करके अपने आईफोन को अपने एंड्रॉयड डिवाइस से कनेक्ट करें।
आईफोन से एंड्रॉयड डिवाइस पर सभी डेटा को चुनें, जिसे ट्रांसफर करना चाहते हैं। इसके लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें।
प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए अब आईफोन द्वारा एंड्रॉयड डिवाइस पर दिख रहे QR कोड को स्कैन करें।
अब एंड्रॉयड डिवाइस पर व्हाट्सऐप सेट करें। इस प्रक्रिया के बाद एंड्रॉयड डिवाइस पर आपका डेटा ट्रांसफर हो जाएगा।