
स्लो चार्ज हो रहा है स्मार्टफोन? इन तरीकों से समस्या होगी दूर
क्या है खबर?
आज के समय में ज्यादातर लोग हमेशा अपने स्मार्टफोन को अपने साथ रखते हैं। बिजनेस करने वालों से लेकर छात्रों तक कई ऐसे लोग होते हैं, जिनका काम उसके बिना नहीं चलता है।
इस कारण वे अपने स्मार्टफोन को हमेशा चार्ज रखते हैं, लेकिन कई बार उसमें स्लो चार्जिंग की दिक्कत आने लगती है और फिर आपको घंटों तक उसे चार्जिंग पर लगाकर रखना पड़ता है।
अगर आप इस समस्या से जूझ रहें हैं तो यहां बताए गए तरीके अपनाएं।
#1
अडैप्टर या केबल बदलकर देखें
अगर आपका स्मार्टफोन स्लो चार्ज हो रहा है तो इसका यह मतलब नहीं कि उसमें कोई खराबी है।
कई बार आपको लगता है कि आपका स्मार्टफोन खराब है, लेकिन खराबी उसके चार्जर में होती है।
आपको सबसे पहले एक बार उसके अडैप्टर या डाटा केबल को बदलकर देखना चाहिए कि कहीं चार्जिंग उनके कारण तो स्लो नहीं है।
अगर वे खराब हैं तो एक ऑरिजनल चार्जर खरीदें और उससे चार्ज कर देखें।
#2
कमजोर पावर सोर्स भी हो सकता है कारण
स्लो चार्जिंग का कारण स्मार्टफोन या उसके चार्जर का खराब होना ही नहीं होता है। इसका कारण कमजोर पावर सोर्स भी हो सकता है।
ऐसा हो सकता है कि आप जहां अपना स्मार्टफोन चार्ज कर रहे हैं वहां उसे अच्छी पावर नहीं मिल पा रही हो।
इस कारण आपको एक बार किसी और इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में लगाकर अपना स्मार्टफोन चार्ज कर देखना चाहिए। वहीं अगर आप वायरलेस चार्जर का उपयोग कर रहे हैं तो वायर वाला चार्जर लगाकर देंखे।
#3
बैकग्राउंड ऐप्स पर दें ध्यान
स्मार्टफोन में स्लो चार्जिंग की दिक्कत कई बार सॉफ्टवेयर के कारण भी आ जाती है। ऐसा जरूरी नहीं है कि उसके हार्डवेयर में ही कोई समस्या हो।
ऐसे में अगर आपने हाल ही में कोई नई ऐप इंस्टॉल की है तो उसे तुरंत डिलीट कर दें। हो सकता कि वह बैकग्राउंड में ज्यादा पावर ले रही हो, जिस कारण आपका स्मार्टफोन धीरे-धीरे चार्ज होने लगता है।
इसके बाद भी यह समस्या आ रही है तो स्मार्टफोन को रिसेट कर लें।
#4
पानी जाने पर ड्रायर से सुखाकर करें चार्ज
स्मार्टफोन का उपयोग करते समय गीले हाथ उसमें लग जाते हैं और थोड़ा बहुत पानी उसमें चला जाता है।
इस वजह से भी घंटो चार्जिंग पर लगे रहने के बाद भी वह धीरे-धीरे चार्जिंग की समस्या आती है।
ऐसी दिक्कत आने पर स्मार्टफोन को ड्रायर से सुखा लें और फिर चार्ज कर देखें। अगर फिर भी यह समस्या आ रही है तो उसे सर्विस सेंटर पर ले जाएं और दिखाएं।
#5
बैटरी बदलकर देखें
अगर ऊपर बताए गए सभी तरीकों को अपनाने के बाद भी आपका स्मार्टफोन धीरे-धीरे चार्ज हो रहा है तो अब आपको उसकी बैटरी बदलने की जरूरत है।
कई बार ऐसा होता है कि बैटरी काम तो करती है, लेकिन उसमें कुछ इंटरनल दिक्कत आने के कारण यह तेजी से चार्ज नहीं होती है।
ऐसे में आपको पुरानी बैटरी को बदलना ही पड़ेगा। तभी आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं।