Page Loader
व्हाट्सऐप पर शेयर करना चाहते हैं 16MB से बड़ी फाइल? जानिए क्या है प्रक्रिया
व्हाट्सऐप पर आप सीधे तौर पर केवल 16MB की फाइल शेयर कर सकते हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप पर शेयर करना चाहते हैं 16MB से बड़ी फाइल? जानिए क्या है प्रक्रिया

Jan 01, 2023
04:53 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप भारत और के अन्य देशों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला सोशल मैसेजिंग ऐप है। इसके जरिए यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट के लोगों से दुनिया के किसी कोने में चैट कर सकते हैं। व्हाट्सऐप से यूजर्स टेक्स्ट मैसेज के साथ-साथ इमेज, वीडियो तथा डॉक्यूमेंट फाइल भी शेयर कर सकते हैं। बता दें, व्हाट्सऐप में सीधे तौर पर आप केवल 16MB की फाइल शेयर कर सकते हैं, लेकिन 'डॉक्यूमेंट' विकल्प के जरिये आप बड़ी फाइल भी शेयर कर सकते हैं।

जानकारी

16MB से बड़ी फाइल कैसे शेयर करें?

व्हाट्सऐप के माध्यम से अगर आप 16MB से बड़ी फाइल शेयर करना चाहते हैं तो अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर व्हाट्सऐप ऐप ओपन करें। अब अपने कॉन्टैक्ट के उस चैट को ओपन करें जिनके साथ आप 16MB से बड़ी फाइल शेयर करना चाहते हैं। अब अपनी स्क्रीन के निचले दाएं कोने में स्थित मीडिया विकल्प पर टैप करें और 'डॉक्युमेंट्स' विकल्प पर टैप करें। अब उस फाइल को चुनें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं और 'सेंड' बटन पर टैप करें।