अगर इन बातों का रखेंगे ध्यान तो खरीद पाएंगे अच्छे वायरलैस ईयरफोन
समय के साथ-साथ टेक्नॉलॉजी बढ़ती जा रही है। आए दिन बाजार में नए-नए गैजेट्स आते रहते हैं और बहुत आसानी से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। इन दिनों वायरलैस ईयरफोन्स का चलन है। बाजार में सस्ते से सस्ते और महंगे से महंगे वायरलैस ईयरफोन मौजूद हैं, लेकिन इनमें से अच्छे ईयरफोन को चुनना आसान बात नहीं है। इसके लिए आपको कई बातों का पता होना चाहिए। खरीदने से पहले कुछ चीजों की जांच करना जरूरी है।
कीमत के अनुसार फीचर देखें
अच्छे वायरलैस ईयरफोन खरीदने के लिए आपको सबसे पहले उसके फीचर देखने चाहिए। आपके सामने 1,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक की वायरलैस ईयरफोन्स लेने का ऑप्शन होगा। सभी के फीचर्स जैसे आवाज और बैटरी आदि सब अलग-अलग होंगे। चाहे आप कम रुपये के वायरलैस ईयरफोन लें या फिर ज्यादा की, हमेशा इस पर ध्यान दें कि उसके फीचर उसकी कीमत के अनुसार हैं या नहीं। अगर उसके फीचर उसकी कीमत के अनुसार अच्छे हैं तभी उसे खरीदें।
सस्ते वायरलैस ईयरफोन लेना पड़ सकता है महंगा
अगर आप सस्ते वायरलैस ईयरफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि ऐसा करना बाद में आपको महंगा पड़ सकता है। साथ ही अगर आप अच्छी क्वालिटी की साउंड सुनना चाहते हैं तो आपको सस्ते वायरलैस ईयरफोन नहीं लेने चाहिए। अपने बजट को बढ़ाएं और कम से कम 6,000 रुपये के वायरलैस ईयरफोन लें। इससे कनेक्टिविटी, बैटरी और खराब साउंड की समस्या नहीं आती और वह लंबे समय तक चलते हैं।
कानों में फिटिंग का रखें ध्यान
वायरलैस ईयरफोन खरीदते समय एक सबसे ध्यान देने वाली बात है कि उनकी शेप कैसी हैं और वो कानों में लगाने के बाद फिट बैठ रहे हैं या नहीं। कई वायरलैस ईयरफोन्स की शेप ऐसी होती है, जो कानों में लगाने पर फिट नहीं बैठती या उनका ज्यादा समय तक उपयोग करने पर वे कानों में चुभने लगते हैं। इसलिए खरीदने से पहले रिव्यू पढ़ लें या उपयोग कर देख लें ताकि बाद में आपको कोई परेशानी न हो।
IPX रेटिंग देख लें
वायरलैस ईयरफोन खरीदने से पहले रिव्यू पढ़ने के साथ-साथ उसकी IPX रेटिंग पर ध्यान देना चाहिए। इस रेटिंग से पता चलता है कि वह पानी और धूल आदि से कितना सुरक्षित रहेगा। आपको एक स्वेट प्रूफ मॉडल लेना चाहिए। योगा या वर्कआउट करते समय ज्यादातर लोग ईयरफोन का उपयोग करते हैं। उस समय काफी पसीना निकलता है, इससे वायरलैस ईयरफोन के खराब होने का डर होता है। इसलिए इस बात का ध्यान रखकर IPX रेटिंग देखें।
बैटरी और माइक्रोफोन
ज्यादा सस्ते वायरलैस ईयरफोन खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसके चार्जिंग केस में बैटरी है या नहीं। कई ऐसे मॉडल होते हैं, जिसके चार्जिंग केस में बैटरी नहीं होती है या फिर उनकी बैटरी कम चलती है। इसके साथ ही उन में माइक्रोफोन की भी समस्या होती है। अगर आप ज्यादा कॉल्स करते हैं तो इसके लिए आपको अच्छे क्वालिटी के माइक्रोफोन वाले वायरलैस ईयरफोन लेने चाहिए। जिन से बात करने पर आपकी आवाज साफ सुनाई दे।
नॉइस कैंसिलेशन फीचर वाले वायरलैस ईयरफोन लेना है अच्छा
कई टॉप मॉडल के वायरलैस ईयरफोन्स में नॉइस कैंसिलेशन फीचर दिया जाता है। यह उनके लिए बहुत अच्छा है, जिनके घर में या ऑफिस में अधिक शोर होता है। अगर इस कारण आप भी म्यूजिक का पूरा आनंद नहीं ले पाते हैं तो नॉइस कैंसिलेशन फीचर वाले वायरलैस ईयरफोन ले सकते हैं। इसके साथ ही इनके गिरने से टूटने का डर रहता है, इसलिए इन्हें रखने के लिए एक कवर जरूर खरीद लें।