फ्लिपकार्ट और अमेजन की सेल में इन बातों का ध्यान रखकर करें शॉपिंग, बचेंगे अधिक पैसे
त्योहारों का सीजन आने वाला है। इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स फ्लिपकार्ट और अमेजन सेल लेकर आ रही है। फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल 16 अक्टूबर से और अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 17 अक्टूबर से शुरू हो रही है। फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए सेल 15 अक्टूबर से और अमेजन प्राइम यूजर्स के लिए 16 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। इसमें लोगों को काफी डिस्काउंट मिलेगा। वो कुछ बातों का ध्यान रख और अधिक पैसे बचा सकते हैं।
बैंक ऑफर जानें
इस सेल में अलग-अलग बैंक के कार्ड्स पर भिन्न-भिन्न ऑफर दिए जाएंगे। कोई भी सामान खरीदने से पहले इस बात पर जरूर ध्यान दें कि किस कार्ड पर कितना अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें किस तरीके से पेमेंट करने पर ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। कई बार ऐसा होता है कि जल्दबाजी में लोग बिना देखें ही पेमेंट कर देते हैं और अन्य लाभ नहीं उठा पाते हैं।
नो कॉस्ट EMI पर भी ध्यान दें
फ्लिपकार्ट और अमेजन की इन सेल में लोगों को नो कॉस्ट EMI (मासिक किस्त) का ऑफर भी दिया जाएगा। इसका मतलब है कि किसी भी प्रोडक्ट को EMI पर खरीदने से ग्राहकों को ब्याज नहीं देना होगा। इसमें आप उन प्रोडक्ट्स को आसानी से खरीद सकते हैं, जिनके लिए आप इकट्ठे पैसे नहीं देना चाहते हैं। साथ ही अलग-अलग बैंक पर भिन्न-भिन्न नो कॉस्ट EMI का ऑफर भी दिया जाता है। इसलिए पहले सभी चीजें पढ़ें लें। फिर शॉपिंग करें।
अधिक डिस्काउंट वाला स्मार्टफोन खरीदें
इन सेल्स में अलग-अलग कंपनी के स्मार्टफोन्स पर अलग-अलग डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। अगर आपने अभी तक यह नहीं सोचा है कि आपको किस कंपनी का स्मार्टफोन लेना है तो पहले सभी कंपनियों के ऑफर्स देख लें। उसके बाद अपनी पसंद और जरूरत के अनुसार वह स्मार्टफोन खरीदें, जिस पर अधिक डिस्काउंट मिल रहा हो। इस तरह आप आसानी से अपने पैसे बचा सकते हैं।
एक्सचेंज ऑफर देखें
इस सेल में ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। कोई भी अपना पुराना मोबाइल फोन एक्सचेंज कर नया खरीद सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें और अगर आपके पास पुराने मोबाइल फोन पड़े हैं तो उन्हें एक्सचेंज कर लें। ऐसा करने पर फ्लिपकार्ट और अमेजन उसे जितने में खरीदेगी, उतने रुपये आपके नए मोबाइल फोन के दाम में कम हो जाएंगे। इस तरह कोई भी सेल के दौरान शॉपिंग करते समय अधिक पैसा बचा सकता है।