मोबाइल स्क्रीन पर आए स्क्रैच हटाने के लिए बहुत असरदार हैं घर में रखी ये चीजें
कुछ लोग अपने मोबाइल फोन का उपयोग बहुत ही अच्छे से करते हैं। वहीं कई लोग उसे कैसे भी कहीं भी रख देते हैं। ज्यादातर लोग अपने मोबाइल फोन को अपने बैग और जेब आदि में रखते हैं। कई बार बैग में अन्य सामान होने के कारण मोबाइल फोन की स्क्रीन पर स्क्रैच आ जाते हैं, जिससे वह खराब दिखने लगती है। घर पर ही कुछ आसान तरीकों से आप स्क्रीन पर आए स्क्रैच से छुटकारा पा सकते हैं।
मैजिक इरेजर का करें उपयोग
वैसे तो मोबाइल फोन की स्क्रीन से छोटे-मोटे स्क्रैच हटाने के लिए कई सारे उपाय होते हैं, लेकिन उन सब में से सबसे अच्छा तरीका मैजिक इरेजर का इस्तेमाल करना होता है। इसका प्रमुख काम गंदगी को साफ करना होता है, लेकिन इससे स्क्रीन के दाग को भी साफ किया जा सकता है। मैजिक इरेजर का उपयोग बहुत संभलकर करना चाहिए। धीरे-धीरे इसकी मदद से स्क्रैच को हटाएं ताकि स्क्रीन को कोई नुकसान न पहुंचे।
सैंड पेपर से करें साफ
वैसे तो आपने कई चीजों के लिए सैंड पेपर का उपयोग होते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि इसकी मदद से अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन पर आए स्क्रैच भी हटा सकते हैं। ऐसा करने के लिए सैंड पेपर का एक टुकड़ा लें और उसे बेहद सावधानी से स्क्रैच के ऊपर धीरे-धीरे रगड़ें। थोड़ी देर तक ऐसा करें। अब आपके मोबाइल फोन की स्क्रीन के स्क्रैच पहले से काफी हल्के हो गए होंगे।
बेकिंग सोडा भी है उपयोगी
स्क्रीन के स्क्रैच हटाने के लिए बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर उसका पेस्ट बना लें और कॉटन से स्क्रीन पर लगा दें। उसके सूखने के बाद कपड़े से स्क्रीन को साफ कर दें। याद रखें कि इसमें पानी होगा, इसलिए लगाते समय अधिक सावधानी बरतें।
टूथपेस्ट का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
क्या आपने कभी सुना है कि टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर भी आप अपनी मोबाइल फोन की स्क्रीन से स्क्रैच हटा सकते हैं? छोटी-मोटी खरोंच आने पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। कॉटन पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लेकर उसे मोबाइल फोन की स्क्रीन पर अच्छे से लगा दें। हालांकि, गलती से भी स्पीकर के पास इसका उपयोग न करें। थोड़ी देर बाद पूरी स्क्रीन को साफ कर दें। बता दें कि इसके लिए जेल वाले टूथपेस्ट का इस्तेमाल न करें।
पेसिंल इरेजर का करें उपयोग
ऊपर बताई गईं चीजों के अलावा आप पेसिंल वाली इरेजर भी स्क्रीन पर आए दागों को हटाने में मददगार है। इसके लिए उसे हल्के से स्क्रीन पर आए दागों पर रगड़ें। इस तरह आप छोटे-मोटे स्क्रैच को मोबाइल फोन की स्क्रीन से हटा सकते हैं।