फेसबुक से अनचाही ऐप्स और वेबसाइट्स को हटाने के लिए अपनाएं यह तरीका, अकाउंट रहेगा सुरक्षित
दुनिया भर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक का उपयोग करने वाले यूजर्स को हमेशा अपने अकाउंट की सिक्योरिटी की चिंता रहती है। उनको इस बात का डर सताता रहता है कि कहीं उनके फेसबुक अकाउंट का कोई और इस्तेमाल न कर ले। कई बार आप किसी ऐप पर लॉग इन करने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। इससे वे ऐप्स आपके फेसबुक अकाउंट के डाटा का इस्तेमाल कर सकती हैं। उन्हें हटाने के लिए यहां बताए गए तरीके अपनाएं।
ऐसे पता करें कौन सी ऐप्स कर रही आपकी जानकारी का इस्तेमाल
अगर आप उन ऐप्स के बारे में जानना चाहते हैं और उन से छुटकारा पाना चाहते हैं, जो फेसबुक में मौजूद आपकी जानकारी का इस्तेमाल कर रही हैं तो सबसे पहले फेसबुक ओपन करें। ब्राउजर में फेसबुक ओपन करने के बाद होम पेज पर सबसे ऊपर राइट साइड में बने डाउन ऐरो पर टैंप करें। ऐसा करने पर आपके सामने कई सारे ऑप्शन्स खुलकर आ जाएंगे। उसमें से सेटिंग को चुनें।
नई विंडो में दिए जा रहे ऐप्स और वेबसाइट्स के ऑप्शन पर टैप करें
सेटिंग में जाने पर आपको स्क्रॉल कर नीचे आना होगा। लेफ्ट साइड में ऐप्स और वेबसाइट्स के ऑप्शन्स पर टैप करें। ऐसा करने पर उन सभी ऐप्स और वेबसाइट्स की लिस्ट आ जाएगी। जिन पर फेसबुक से लॉग इन किया है। आप जिस ऐप या वेबसाइट को डिलीट करना चाहते हैं, उनके सामने बने बॉक्स पर टैप कर टिक लगा दें। इससे वह सिलेक्ट हो जाएगा। आप एक साथ की कई सारे ऐप्स और वेबसाइट्स को सिलेक्ट कर सकते हैं।
स्मार्टफोन के जरिए आप अन्य ऐप्स को लॉग इन करने से रोक सकते हैं
इसके अलावा अगर आप स्मार्टफोन में फेसबुक ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अन्य सभी ऐप्स और वेबसाइट्स को फेसबुक के लिए जरिये लॉग इन करने से रोक सकते हैं। सबसे पहले ऐप ओपन करें और फिर सेटिंग में जाएंगे। वहां आपको ऐप्स और वेबसाइट्स का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर जाकर आप उन्हें हचा सकते हैं। वहीं उसके ठीक ऊपर लॉग इन विद फेसबुक के लिए दिए जा रहे ऑप्शन पर टैप कर ऑफ बटन पर टैप करें।
एस्पायर और रिमूव ऐप्स और वेबसाइट्स भी देख सकते हैं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप ऐप्स और वेबसाइट्स को हटाने के साथ-साथ एस्पायर और रिमूव ऑप्शन पर जाकर यह भी देख सकती हैं कि किस-किस ऐप्स या वेबसाइट्स पर आपने फेसबुक के अकाउंट से लॉग इन किया था।