Page Loader
फ्री फायर मैक्स: 7 फरवरी के लिए कोड जारी, रिडीम कर पाएं फ्री गिफ्ट
फ्री फायर गेम में यूजर्स कोड्स को सीमित समय के भीतर रिडीम कर सकते हैं (तस्वीर: गरेना)

फ्री फायर मैक्स: 7 फरवरी के लिए कोड जारी, रिडीम कर पाएं फ्री गिफ्ट

Feb 07, 2023
09:32 am

क्या है खबर?

फ्री फायर मैक्स ने 7 फरवरी के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। यूजर्स इस एक्शन-एडवेंचर बैटल रॉयल गेम में भारतीय सर्वर के माध्यम से एक सीमित समय के भीतर इन कोड्स को रिडीम कर सकते हैं। प्रत्येक गेमर कई कोड रिडीम कर सकता है, लेकिन हर कोड केवल एक बार ही प्रयोग हो सकता है। बता दें, यूजर्स के गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए गेम निर्माता कंपनी रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।

कोड्स

7 फरवरी के लिए फ्री फायर मैक्स का रिडीम कोड 

J3ZK-Q57Z-2P2P, FFDB-GQWP-NHJX, TDK4-JWN6-RD6, GCNV-A2PD-RGRZ XFW4-Z6Q8-82WY, HFNS-J6W7-4Z48, HHNA-T6VK-Q9R7, 2FG9-4YCW-9VMV 4ST1-ZTBE-2RP9, 8F3Q-ZKNT-LWBZ, V44Z-Z5YY-7CBS, 4TPQ-RDQJ-HVP4 फ्री फायर मैक्स में कोड रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) पर जाएं। यहां अपने यूजर ID का उपयोग करके अकाउंट लॉगिन करें और रिडीम कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने के बाद 'Confirm' पर क्लिक करें और 'Ok' पर टैप करें। यूजर्स फ्री फायर मैक्स में इन कोड्स को रिडीम करके स्किन, इन-गेम हथियार, रिवार्ड पॉइंट्स और बहुत कुछ फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।