
अपना वाई-फाई पासवर्ड कैसे करें रिकवर? यहां जानिए आसान तरीका
क्या है खबर?
वाई-फाई अब हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। इससे हम ऑनलाइन क्लास, ऑफिस का काम और मनोरंजन सब कुछ करते हैं, लेकिन कई बार जब जरूरी काम करना होता है, तभी पासवर्ड याद नहीं आता। यह समस्या आम है और लगभग हर किसी के साथ हो सकती है। अच्छी बात यह है कि कुछ आसान तरीकों से आप बिना किसी तकनीकी परेशानी के अपना वाई-फाई पासवर्ड दोबारा देख सकते हैं।
#1
एंड्रॉयड फोन से पासवर्ड देखना बेहद आसान
अगर आपका फोन एंड्रॉयड है, तो आप कुछ स्टेप्स से पासवर्ड आसानी से देख सकते हैं। सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं और वहां 'वाई-फाई और नेटवर्क' का विकल्प चुनें। अब वाई-फाई पर क्लिक करें। इसके बाद, कनेक्टेड नेटवर्क के सामने दिख रहे QR कोड पर टैप करें। इसके नीचे आपको वाई-फाई पासवर्ड दिखाई देगा। यह तरीका बहुत तेज और आसान है, जिससे बिना किसी झंझट के पासवर्ड मिल सकता है।
#2
विंडोज में ऐसे करें वाई-फाई पासवर्ड चेक
अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर पर विंडोज इस्तेमाल करते हैं, तो भी पासवर्ड देखना बहुत सरल है। पहले स्टार्ट मेन्यू खोलें और कंट्रोल पैनल में जाएं। वहां नेटवर्क और शेयरिंग सेंटर खोलें। कनेक्टेड वाई-फा नेटवर्क पर क्लिक करें। अब 'वायरलेस प्रॉपर्टीज' में जाएं और 'सिक्योरिटी' टैब खोलें। वहां 'शो कैरेक्टर' चेकबॉक्स पर क्लिक करें। अब आपके स्क्रीन पर वाई-फाई पासवर्ड दिखाई देगा, जिसे आप आसानी से नोट कर सकते हैं।