LOADING...
अपने स्मार्टफोन को अधिक गर्म होने से कैसे बचाएं?
ज्यादा गर्म होने से फोन धीमा चल सकता है (तस्वीर: पिक्साबे)

अपने स्मार्टफोन को अधिक गर्म होने से कैसे बचाएं?

Jun 06, 2025
09:42 am

क्या है खबर?

स्मार्टफोन आज हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन कई बार ये जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाते हैं। इससे न सिर्फ परफॉर्मेंस घटती है, बल्कि डिवाइस को नुकसान भी हो सकता है। ज्यादा गर्म होने से फोन धीमा चल सकता है या अचानक बंद भी हो सकता है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि फोन को कैसे ठंडा रखा जाए, ताकि उसकी परफॉर्मेंस और उम्र दोनों बनी रहे।

 ऐप्स 

धूप और बैकग्राउंड ऐप्स से बचें 

फोन को सीधी धूप से बचाना जरूरी है, क्योंकि सूरज की रोशनी डिवाइस को बहुत जल्दी गर्म कर सकती है। बाहर होने पर फोन को जेब या बैग में रखें, टेबल या डैशबोर्ड पर नहीं। इसके साथ ही, जो ऐप्स आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, उन्हें बंद कर दें। बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स और फीचर्स जैसे GPS और ब्लूटूथ को बंद करने से प्रोसेसर पर लोड कम होता है और फोन जल्दी गर्म नहीं होता।

 चार्जिंग 

एयरप्लेन मोड और चार्जिंग के तरीके

कम सिग्नल या नेटवर्क न होने की स्थिति में एयरप्लेन मोड ऑन कर देना चाहिए। इससे फोन बार-बार सिग्नल ढूंढने की कोशिश नहीं करेगा और कम गर्म होगा। चार्जिंग करते समय फोन का केस हटा दें, ताकि गर्मी बाहर निकल सके। केस लगे होने से गर्मी फंस जाती है और डिवाइस और ज्यादा गर्म हो जाता है, जिससे नुकसान हो सकता है। थोड़ी-सी सावधानी फोन को सुरक्षित रख सकती है।

 अपडेट 

सॉफ्टवेयर अपडेट से भी मिलती है मदद 

फोन को समय-समय पर अपडेट करते रहना बहुत जरूरी होता है। कंपनियां अक्सर ऐसे अपडेट देती हैं, जो फोन की परफॉर्मेंस सुधारते हैं और ओवरहीटिंग की समस्या को कम करते हैं। पुराने सॉफ्टवेयर में ऐसे बग होते हैं जो प्रोसेसर पर ज्यादा लोड डालते हैं। इसलिए हमेशा सॉफ्टवेयर को लेटेस्ट वर्जन में रखें। सही थर्मल मैनेजमेंट से फोन को गर्म होने से रोका जा सकता है और उसकी लाइफ भी बढ़ती है।